Hindustan Zinc Special Dividend: वेदांता समूह (Vedanta Group) की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc ) अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात देने वाली है. कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 8000 करोड़ रुपये के करीब स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा कर सकती है जिसपर 20 अगस्त 2024 को फैसला लेगी.  हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड की अगले हफ्ते मंगलवार को बैठक होने जा रही है जिसमें स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) पर विचार कर उसे मंजूरी दी जाएगी. 


हिंदुस्तान जिंक के स्पेशल डिविडेंड का बड़ा फायदा वेदांता समूह और केंद्र सरकार को हो सकता है. वेदांता समूह की हिंदुस्तान जिंक में  64.92 फीसदी हिस्सेदारी है. वेदांता समूह को 5100 करोड़ रुपये डिविडेंड मिलने का अनुमान है. कंपनी को इस डिविडेंड के मिलने से कर्ज घटाने में मदद मिलेगी. जबकि भारत सरकार का हिंदुस्तान जिंक में 29.54 फीसदी स्टेक है और केंद्र सरकार को 2400 करोड़ रुपये डिविडेंड मिल सकता है. ये स्पेशल डिविडेंड उस रेगुलर डिविडेंड से अलग है जो कंपनी हर वर्ष अपने शेयरधारकों को भुगतान करती है. नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ने कंपनी के जनरल रिजर्व से इस फंड को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था जिसके बाद ये निर्णय लिया जा रहा है. 


वित्त वर्ष 2023-24 में हिंदुस्तान जिंक ने सरकार को 5493 करोड़ रुपये का कुल डिविडेंड दिया था जिसमें सरकार को 1622 करोड़ रुपये मिले थे. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 32,000 करोड़ रुपये डिविडेंड दिया था जिसमें से सरकार को अपने हिस्सेदारी के एवज में 9500 करोड़ रुपये मिले थे. हिंदुस्तान जिंक के शेयर ने मौजूदा वर्ष 2024 में अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है और  स्टॉक में 80 फीसदी का उछाल आ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 241,582 करोड़ रुपये है. 


16 अगस्त 2024 से हिंदुस्तान जिंक का ऑफर फॉर सेल भी खुलने जा रहा है जिसमें वेदांता कंपनी में अपनी 3.31 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. कंपनी 486 रुपये पर ओएफएस में ये हिस्सेदारी बेच रही है मौजूदा शेयर प्राइस से 16 फीसदी डिस्काउंट पर है. बुधवार 14 अगस्त को स्टॉक 571.75 रुपये पर बंद हुआ था.  


ये भी पढ़ें 


वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भारत के किस फैसले से हैं बेहद दुखी?