Myntra Hiring Process: भारत में त्यौहारी सीजन (Festive Season) चल रहा है. यह सीजन गणेश चतुर्थी के त्यौहार के साथ शुरू हो जाता है और नवरात्रे के साथ दिवाली तक बड़े धूम धाम से चलता है. इस सीजन को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों में काफी काम बढ़ जाता है. ऐसे में इन कंपनियों को जल्द भर्ती करनी पड़ती है. आपको बता दे कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) की ऑनलाइन फैशन शाखा मिंत्रा (Myntra) इस साल त्योहारों के सीजन पर 16 हजार नौकरी देने जा रही है. 


देखें जॉब्स का ऑफर 
देश में लगातार चलने वाले त्योहारों के सीजन को देखते हुए मिंत्रा ने ये भर्ती निकाली है. इस बात की जानकारी Myntra की एचआर चीफ ऑफिसर नूपुर नागपाल (HR Chief Officer Nupur Nagpal) ने दी है. आपको बता दें कि पिछले साल इसी सीजन में मिंत्रा ने 11 हजार नौकरियां निकाली थी, जिसमें 7000 लोगों को डायरेक्ट नौकरी दी थी. इस साल कंपनी की बिक्री ज्यादा होने का अनुमान है इसलिए उनके द्वारा अपने लेबर फोर्स को बढ़ाया जा रहा है.


मिंत्रा का क्या है कहना 
बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार, इस साल त्याहारों के सीजन पर मिंत्रा डिलीवरी, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस हैंडलिंग के कामों के लिए 16 हजार नौकरियां निकालने जा रहा है. कंपनी की एचआर चीफ नूपुर नागपाल ने कहा कि ये जो भर्तियां होंगी उन में 10 हजार डायरेक्ट भर्ती रहेगी जिसमें से 1000 कर्मचारियों को संपर्क सेंटर में नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बाकी बचे 6000 नौकरियों की भर्ती इन डायरेक्ट रुप से होगी. रिपोर्ट में कहा है कि सप्लाई चैन मैनेजमेंट के आधे कर्मचारी कंपनी में रहेंगे और आगे काम भी करेंगे, वहीं संपर्क केंद्र के कर्मचारियों का जब तक कैन्ट्राक पूरा नहीं होगा, वे कंपनी में काम करते रहेंगे.


कोरोना ने लगा दिया था ब्रेक 
वही दूसरी और कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 सालों से ये कंपनियां लगभग बंद सी रही है. ज्यादातर लोगो ने वर्क फ्रॉम होम से काम किया है. कुछ ज्यादा मुनाफा नहीं कर पाई है. ऐसे में इस साल जब माहौल पहले से थोड़ा ठीक है, ऐसे में ये कंपनियां यह मौका गवाना नहीं चाहती है. 


इन सेक्टर में जॉब्स 
आपको बता दे कि इस साल जो भर्तियां होगी वह सॉर्टिंग, पैकिंग, पिकिंग, लोडिंग, अनलोडिंग, डिलीवरी और रिटर्न इंस्पेक्शन के साथ-साथ कार्गो फ्लीट मैनेजमेंट वाले सेक्टर में होगी. त्योहारों की सीजन में अधिकांश ई-कॉमर्स, रिटेल और लॉजिस्टिक्स फर्म में उछाल रहती है जिस कारण उन्हें भारी तादात में लेबर फोर्स की जरूरत पड़ती है. 


ये भी पढ़ें-


LIC Policy: इस बीमा पॉलिसी में निवेश करके मनी बैक के साथ पाएं कई शानदार बेनिफिट्स! जानें डिटेल्स


FD Rates: एक्सिस बैंक ने अपने एफडी रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स का किया इजाफा! जानें लेटेस्ट रेट्स