फेस्टिव सीजन के दौरान जारी है हायरिंग का दौर, इन क्षेत्रों में हैं मौके ही मौके
त्योहारी सीजन में बढ़ती सेल और सर्विसेज ने ई-कॉमर्स, हॉस्पिटैलिटी और रिटेल जैसे क्षेत्रों में नौकरी के नए मौके बनाए हैं. अच्छी सर्विस देने के लिए कंपनियां लगातार अपनी स्ट्रेंथ बढ़ा रही हैं.
नई दिल्ली: इस साल रिक्रूटमेंट में हल्की गिरावट के बाद अब त्योहारी सीजन में इसमें बढ़ोत्तरी हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ई-कॉमर्स, हॉस्पिटैलिटी और रिटेल सेक्टर्स में नौकरी के नए मौके बनेंगे. वैसे तो देश में पूरे साल त्योहार मनाए जाते हैं पर आगे आने वाले दो तीन महीने ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं. दशहरा, दिवाली क्रिसमस और फिर न्यू ईयर. ऐसे में लोग जमकर खरीददारी करते हैं, सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं. और ये सब संभालने के लिए एकस्ट्रा मैन पावर की जरूरत होती है और कंपनियां अपनी स्ट्रेंथ को बढ़ाते हुए लोगों को काम पर रखती हैं. यानि इन त्योहरी सीजन के बीच नौकरी के नए मौके बनते हैं.
इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन के अनुसार, फ्लेक्सी हायरिंग में पिछले साल की तुलना में इस त्योहारी सीजन में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, खासकर डिलीवरी ब्वॉएज, सपोर्ट फंक्शंस, सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस के लिए इनडॉयरेक्ट जॉब्स के नए मौके बनेंगे. इस समय सबसे ज्यादा जरूरत सेलर्स को पैकेजिंग और वेयरहाउस मैनेजमेंट के लिए पड़ती है.
भारतीय स्टाफिंग फेडरेशन की सह-संस्थापक और टीमलीज की अध्यक्ष रितुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा, जहां कुछ क्षेत्रों ने रोजगार को घटा दिया है. वहीं ई-कॉमर्स, फूड टेक, फिनटेक, बीएफएसआई, खुदरा और उपभोक्ता कंपनियां जैसे अन्य लोग काम की गति को बनाए रखने के लिए रोजगार दे रहे हैं.
SHRM इंडिया के सलाहकार सेवाओं के प्रमुख, निशीथ उपाध्याय ने कहा कि देश में त्योहारी सीजन के दौरान ई-रिटेल सेल्स 3.5 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू सकती है, जो एक साल की सालाना विकास दर 60-65 फीसदी के करीब है.
महाराष्ट्र में बढ़ेगा सियासी पारा, कल अमरावती में रैलियां करेंगे अमित शाह और उद्धव ठाकरे
डिजिटल पेमेंट के दौरान रहें सतर्क, एक चूक अकाउंट खाली कर देगी, जानिए कैसे करें सेफ ट्रांजेक्शन