नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज नया इतिहास बना. भारतीय घरेलू बाजार के इतिहास में सेंसेक्स पहली बार 39,000 के पार जाकर बंद हुआ है. इस ऐतिहासिक तेजी से एक दिन पहले यानी कल ही शेयर बाजार में बाजार ने पहली बार 39,000 का स्तर छुआ था. एतिहासिक तेजी के दौर में निफ्टी भी पहली बार 11,700 के पार जाकर बंद हुआ है.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 184.78 अंक यानी करीब आधा फीसदी की उछाल के साथ 39,056.65 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 44.05 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,713.20 पर जाकर बंद हुआ है.
क्यों आई बाजार में तेजी
बाजार में तेजी का दौर पिछले चार दिन से जारी है. पावर कंपनियों में तेजी, ऑटो, रियलटी और बैंक शेयरों के उछाल के दम पर बाजार में जोरदार ऊंचाई देखी जा रही है. इसके अलावा ग्लोबल बाजारों से भी अच्छे सेंटीमेंट के चलते बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
रियलटी शेयरों में 2.32 फीसदी का उछाल रहा, पीएसयू बैंक 1.19 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. इसके अलावा ऑटो शेयरों में 1.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों में तेजी का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 27 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग बंद हुई. चढ़ने वाले शेयरों में कल भी टाटा मोटर्स टॉप पर था और आज भी 8.62 फीसदी की उछाल के साथ शीर्ष पर बना रहा. भारती एयरटेल 4.46 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा. आयशर मोटर्स 2.80 फीसदी की उछाल पर और एसबीआई 2.53 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में जी लिमिटेड 2.81 फीसदी नीचे बंद हुआ और बीपीसीएल 2.42 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. बजाज ऑटो में 2.32 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 1.77 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है. वहीं सन फार्मा का शेयर 1.75 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.
रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलेगा ज्यादा पेंशन का तोहफा, EPF को बदलना होगा फार्मूला
महंगाई की मारः बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, ATF भी हुआ महंगा
नए वित्तीय साल की शुरुआत: बदल जाएगा बहुत कुछ, यहां जानें अहम बदलाव