IPO: HMA एग्रो इंडस्ट्रीज का आईपीओ कल खुलेगा, GMP-इश्यू प्राइस और लिस्टिंग डेट तक सब जानें
IPO News: एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का आईपीओ कल 20 जून से खुलकर 23 जून 2023 तक खुला रहेगा और इसके शेयरों की लिस्टिंग 4 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है.
IPO: इस समय आईपीओ मार्केट में अच्छी रौनक देखी जा रही है क्योंकि लगातार कई दिनों से नए-नए आईपीओ आ रहे हैं और इनकी लिस्टिंग भी हो रही है. कल यानी 20 जून को HMA एग्रो इंडस्ट्रीज का आईपीओ खुलने जा रहा है जिसका कुल साइज 480 करोड़ रुपये का है.
कब से कब तक खुलेगा आईपीओ
HMA एग्रो इंडस्ट्रीज का आईपीओ कल 20 जून से खुलकर 23 जून 2023 तक खुला रहेगा और 4 दिनों मे निवेशकों को इस पब्लिक ऑफर में पैसा लगाने का मौका मिलेगा.
कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड
HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के इनीशियल पब्लिक ऑफर के लिए कंपनी ने 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
कितने करोड़ रुपये का इश्यू है HMA एग्रो इंडस्ट्रीज
कंपनी के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और 330 करोड़ रुपये के शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे.
आईपीओ के महत्वपूर्ण इवेंट
- आईपीओ ओपनिंग डेट 20 जुलाई है और 23 जुलाई तक खुला रहेगा.
- शेयर्स का अलॉटमेंट 29 जून को किया जाएगा.
- रिफंड की प्रक्रिया 30 जून को पूरी की जाएगी.
- डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट 3 जुलाई को होंगे.
- स्टॉक मार्केट में HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर्स 4 जुलाई को लिस्ट होंगे.
आईपीओ के बारे में और अहम बातें जानें
HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के आईपीओ में निवेशक 25 शेयरों के कम से कम 1 लॉट में निवेश कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट में पैसा लगा सकते हैं. यदि आईपीओ के अपर बैंड यानी 585 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेश किया जाता है तो 1 लॉट के लिए आपको 14625 रुपये का निवेश करना होगा. रिटेल निवेशकों के पास मैक्सिमम 13 लॉट यानी 325 शेयरों के लिए 190,125 रुपये का निवेश करना होगा. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशल बायर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है.
HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के बारे में जानें
कंपनी मांस का निर्यात करती है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना हो गया सस्ता तो चांदी की बढ़ी चमक, जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स