HMA Agro IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जल्द ही एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) आईपीओ के जरिए मार्केट से पैसे जुटाने वाली है. यह आईपीओ निवेशकों के लिए 20 जून को खुलेगा और 23 जून तक आप इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 19 जून को ही खुल जाएगा. जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं किए जाएंगे उन्हें 30 जून से रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं 3 जुलाई को निवेशकों को इक्विटी शेयर्स डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.


प्राइस बैंड कितना तय हुआ?


गौरतलब है कि एचएमए एग्रो आईपीओ का साइज 480 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ में से 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 330 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे. इस ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के द्वारा कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स अपने शेयरों को बेचेंगे. जो प्रमोटर्स आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी को बेचने वाले हैं उनमें वाजिट अहमद, गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी, जुल्फिकार अहमद कुरैशी और परवेज आलम हैं. इस आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 555 से 595 रुपये प्रति शेयर किया गया है.


आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का क्या करेगी कंपनी?


ध्यान देने वाली बात ये है फ्रेश शेयर के जरिए जुटाई गई राशि को कंपनी खुद के लिए इस्तेमाल करेगी. इसमें से 135 करोड़ रुपये कंपनी वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं अगर सबसे अधिक प्राइस बैंड से कंपनी का आकलन किया जाता है तो कंपनी की कुल वैल्यूएन 2,780 करोड़ रुपये आंकी जाएगी.


क्या करती है कंपनी?


HMA Agro इंडस्ट्रीज भारत से भैंस के मांस और उसके प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है. भैंस के मांस के बिजनेस में इस कंपनी की करीब 10 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी है. यह कंपनी भारत से भैंस मांस को यूएई, इराक, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, जॉर्डन, मिस्र, वियतनाम, मलेशिया, खाड़ी देशों और कई अफ्रीकी देशों में एक्सपोर्ट करती है. कंपनी की वित्त वर्ष 2021 में 3,083.19 करोड़ रुपये थी. वहीं इस दौरान कुल प्रॉफिट 11.62 करोड़ रुपये था. 


ये भी पढ़ें-


बस 15 लाख हुए खर्च और इस शख्स ने बसा लिया अपना अलग देश, जानें कैसे किया ये काम