अपने जमाने की दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली एचएमटी के दिन एक बार फिर से सुधर सकते हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कुछ सरकारी कंपनियों के पुनरुद्धार की योजनाओं पर काम चल रहा है, उनमें एचएमटी प्रमुख है. इसके लिए भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने तैयारियां भी तेज कर दी है.


भारी उद्योग मंत्री ने लिया जायजा


एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एचएमटी यानी हिंदुस्तान मशीन टूल्स के वरिष्ठ अधिकारियों को कंपनी के रिवाइवल के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है. मंत्री चाहते हैं कि अभी खराब स्थिति से गुजर रही सरकारी कंपनी एचएमटी को उसकी पुरानी प्रतिष्ठा वापस मिले. इसी के लिए कंपनी के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर सौंपने के लिए कहा गया है.


केंद्र सरकार को प्रस्ताव सौंपे कंपनी


बयान के अनुसार- एक समय शान रही एचएमटी अभी कई चुनौतियों से जूझ रही है. मंत्री ने कंपनी को मजबूत बनाने पर जोर दिया है और एचएमटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजेश कोहली को जरूरी मदद के लिए केंद्र सरकार के पास एक प्रस्ताव जमा करने के लिए कहा है. एचएमटी के रिवाइवल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत मुहिम को भी मजबूती मिलेगी.


मंत्री ने दिया रिवाइवल के लिए ये सुझाव


भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी का मानना है कि एचएमटी के पास रिवाइव करने की क्षमताएं हैं. कंपनी अभी रक्षा विभाग और अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए उपकरण बना रही है. कंपनी के पास देश भर में विनिर्माण संयंत्र हैं. कुमारस्वामी चाहते हैं कि एचएमटी अपनी क्षमताओं का विस्तार करे, जो रिवाइवल में मददगार साबित होगा.


एचएमटी के सामने अभी ये प्रमुख चुनौतियां


वहीं एचएमटी के चेयरमैन एवं एमडी राजेश कोहली का कहना है कि एचएमटी को रिवाइवल में सरकार की मदद की जरूरत है. उनके हिसाब से कंपनी जिन चुनौतियों से जूझ रही है, उनमें वित्तीय संकट, मुकदमेबाजी और घाटा प्रमुख हैं. इन दिक्कतों को दूर करने के लिए कंपनी को केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: एफपीआई ने दो महीने के बाद बदला ट्रेंड, चुनाव बाद फिर शुरू हुई लिवाली