Stock Market Holiday: शेयर बाजार में होली का अवकाश कल 7 मार्च को है या परसों, जानें क्या है इस पर अपडेट
Holi Stock Market Holiday: होली के त्योहार की छुट्टी शेयर बाजार में कल या परसों किस दिन रहेगी, अगर इस सवाल का जवाब जानना है तो आपको यहां बताया गया अपडेट जानना होगा.
Stock Market Holiday on Holi 2023: कल देश में छोटी होली का त्योहार यानी होलिका दहन को मनाया जाएगा. इस बार 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को रंग खेलने वाली होली मनाई जाएगी. निवेशकों के मन में ये सवाल है कि आखिर होली का अवकाश इस दिन कब मिलेगा. शेयर बाजार, कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट, डेरिवेटिव्स और अन्य बाजारों के लिए छुट्टी का दिन कब तय है, ये एक सवाल बना हुआ है क्योंकि 8 मार्च को रंग वाली होली है और BSE-NSE के छुट्टियों वाले कैलेंडर के मुताबिक इस साल की होली की छुट्टी 7 मार्च को है. फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर होली की छुट्टी 7 मार्च को ही दिख रही है.
स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने एक लेटर लिखा है.
स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने होली की छुट्टी को बदलने के लिए सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) को चिट्ठी लिखी है. इस लेटर में स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने सेबी से यह अपील की है कि स्टॉक मार्केट की छुट्टी को 7 मार्च से शिफ्ट करके 8 मार्च दिया जाए. वहीं केंद्र सरकार द्वारा 22 जून, 2022 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नई दिल्ली के केंद्र सरकार के सभी ऑफिस में 8 मार्च को होली की छुट्टी दी गई है. कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी सेबी से अनुरोध किया है कि वह या तो 7 मार्च की छुट्टी को 8 मार्च पर शिफ्ट करें या दोनों ही दिन को स्टॉक मार्केट हॉलिडे घोषित करें.
यहां देखिए लेटर की प्रति
आज आ सकता है फैसला
गौरतलब है कि शेयर बाजार में कल 7 मार्च को या परसों 8 मार्च को होली का अवकाश रहेगा, इस बात का फैसला आज हो जाएगा. लिहाजा आम निवेशकों से लेकर स्टॉक ब्रोकर्स और ट्रेडर्स की नजर भी इस बात पर बनी होगी कि होली का अवकाश किस दिन बैठता है.
मार्च में आगे भी है स्टॉक मार्केट में छुट्टी
होली के अलावा मार्च के महीने में स्टॉक मार्केट 30 मार्च, 2023 को भी बंद रहेगा. 30 मार्च रामनवमी के त्योहार के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में किसी तरह का कारोबार नहीं होगा.
ये भी पढ़ें