(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Holi Special Train: होली पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, गोरखपुर-अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Holi 2023: भारतीय रेलवे ने होली की भीड़ को देखते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है. गोरखपुर-अमृतसर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.
Holi Special Train 2023 For Gorakhpur Amritsar : अगले महीने होली (Holi 2023) का त्यौहार आने वाला है. इस दौरान देश में एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए कई लोग रेलवे से यात्रा करते हैं. ऐसे में बड़े शहरों से भारी संख्या में लोग इस त्यौहार को मनाने के लिए अपने गांव जाते हैं. ज्यादातर लोग सफर के लिए रेलवे का ही सहारा लेते हैं. इन लोगों को अपने गृह नगर जाकर वापस भी लौटना होता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसको देखते हुए होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है. जानिए किस रूट पर मिलेगी यह सुविधा...
होली स्पेशल ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार (Deepak Kumar, Chief Public Relations Officer, Northern Railway) ने जानकारी दी है कि, गोरखपुर-अमृतसर (Gorakhpur - Amritsar) के लिए होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) चलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी कर ली है. रेलवे ने गोरखपुर-अमृतसर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाने का फैसला किया है.
दो फेरे लगाएगी ये ट्रेन
होली स्पेशल के लिए गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर ट्रेन संख्या - 05005 - 05006 कुल दो फेरे लगाएगी. ट्रेन संख्या- 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.03.2023 से 10.03.2023 और 17.03.2023 को गोरखपुर से दोपहर 02:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसके बाद वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या- 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल दिनांक 4,11 और 18 मार्च 2023 को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
इन स्टशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस स्पेशल रेलगाड़ी में एसी, थ्री टायर, और जनरल के डिब्बो लगाए गए है. यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जं०, बुढ़वल, सीतापुर जं०, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर जं०, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना जं०, जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे आते और जाते समय रुकेगी.
ये भी पढ़ें - Farmer Sells Onion: इस किसान ने 70 KM की यात्रा करके बेची 512 Kg प्याज, बदले में मिला 2 रुपये का चेक