Home Insurance  Benefits: अपना घर होना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में घर के हिफाजत के लिए होम इंश्योरेंस जरूरी है. घर का बीमा (Home Insurance) प्राकृतिक आपदाओं से घर को होने वाले नुकसान की आर्थिक भरपाई के लिए लिया जाता है. इसके तहत घर सुरक्षित रखने के साथ ही कई अन्य चीजों को भी कवर किया जाता है. भूकंप, बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) से घर को नुकसान हो सकता है. ऐसे में यह बीमा नुकसान को रिकवर करता है. 


इन सुविधाओं के लिए आप भी होम इंश्योरेंस (Home Insurance) करा सकते हैं और अपने घर को नुकसान होने पर रिकवरी कर सकते हैं. साथ ही चोरी होने और अन्य छोटी मोटी चीजों के नुकसान पर भी बीमा के तहत रिकवी की जा सकती है. आइए जानते हैं होम इंश्योरेंस के और क्या फायदे हैं. 


होम इंश्योरेंस क्या होता है 


जैसे जीवन बीमा (Life Insurance) मृत्‍यु होने की दशा में पॉलिसीधारक के परिवार को सम एश्‍योर्ड का भुगतान करता है, वैसे ही होम इंश्योरेंस भी घर को होने वाले नुकसान को कवर करता है. एक अच्छा होम इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदा से लेकर अन्य तरह के नुकसान को कर सकता है. बीमा कंपनी की ओर से इस तरह के बीमा पर वित्तीय सहायता दी जाती है. इस तरह के बीमा को कोई भी ले सकता है. इसका लाभ लेने के लिए नियमित प्रीमियम की राशि देनी होगी. 


होम इंश्योरेंस के फायदे


व्यापक सुरक्षा 
घर का बीमा केवल आपके घर को ही नहीं बल्कि गैरेज, हॉल, परिसर आदि को भी कवर करता है. साथ ही इसके तहत एड ऑन सुविधा के तहत फर्नीचर और अन्य प्रोडक्ट को भी कवर किया जा सकता है. 


प्राकृतिक आपदा से कवर 
प्राकृतिक आपदा आने पर आपके घर को भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे में यह बीमा पूरे घर को सुरक्षा देने के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर एक बड़ा अमाउंट दे सकती है. इससे आपको ज्यादा नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा. 


चोरी से कवर 
चोरी और सेंधमारी के दौरान हुए घर के नुकसान को कवर किया जाता है. कुछ बीमा पॉलिसी तो घर में चोरी हुए सामान को भी कवर करती है. 


कितने तरह के होते हैं होम इंश्योरेंस 
आग लगने पर बीमा, प्राकृतिक आपदा से नुकसान कवर के लिए बीमा, किरायेदार के लिए बीमा, मकान मालिक के लिए बीमा, व्यापक बीमा, घर के सामानों के सुरक्षा के लिए बीमा और मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए भी बीमा उपलब्‍ध है.


यह भी पढ़ें 
Home Loan: बड़े काम के हैं ये पांच तरीके, होम लोन की ईएमआई हो जाएगी कम