Home Insurance: मकान मालिक हो या किराएदार, घर के हर व्यक्ति को होम इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी चाहिए क्योंकि यह आपकी प्रॉपर्टी की सुरक्षा करती है. होम इंश्योरेंस मकान के स्ट्रक्चर से लेकर इसकी चीज़ों के लिए कवरेज दिलाता है. होम इंश्योरेंस पॉलिसी बाढ़, चोरी, आग आदि जैसी दुखद स्थितियों की वजह से होने वाले फाइनेंशियल खर्चों से आपको बचा सकता है. खासकर भारत में जहां कई स्थानों पर प्राकृतिक आपदाओं और आग लगने की संभावना ज़्यादा होती है वहां तो आपको होम इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सलाह जरूर दी जाती है.


भारत में होम इंश्योरेंस अनिवार्य नहीं है, लेकिन आपको भारत में जोखिम कारकों के आधार पर होम इंश्योरेंस प्लान प्राप्त करने पर विचार करना चाहिए. उदाहरण के लिए, कई क्षेत्र बाढ़, भूकंप और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हैं; और उन आग की घटनाओं और चोरी/सेंधमारी जो भारत के लगभग हर शहर में कई बार होती हैं. इसलिए इस तरह की परिस्थितियों के समय होम कवरेज प्राप्त करने के लिए होम इंश्योरेंस प्लान खरीदना आपके लिए समझदारी होगा. 


क्या होती है कंप्रिहेंसिव पॉलिसी
होम इंश्योरेंस दो तरह के होते हैं. पहले में घर का और दूसरे में घर में रखे सामान का अलग-अलग कवर दिया जाता है. लिहाजा दोनों के लिए अलग-अलग पॉलिसी का चुनाव करने के बजाए आप कंप्रिहेंसिव पॉलिसी का चुनाव करें तो समझदारी होगी. इस तरह की पॉलिसी में आपको घर और घर के सामान दोनों का ही बीमा कवर मिल जाता है. 


कई पॉलिसी में सालाना रिव्यू का झंझट नहीं
कई पॉलिसी सुविधाजनक अवधि के विकल्प के साथ होम इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है. इसके तहत पॉलिसी का फायदा लेने के साथ इसे वार्षिक रूप से रिन्यू करने की परेशानी से भी बच सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोना चांदी के दाम वायदा बाजार में गिरे, रिटेल बाजार में महंगा हुआ गोल्ड, जानें सभी रेट्स


LIC Policy: सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग का भी उठाना है फायदा तो LIC की इस खास स्कीम में करें निवेश! मिलेगा जबरदस्त फायदा