Home Insurance लेने के हैं कई फायदे, पॉलिसी खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल, होगी पैसों की बचत
होम इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप आदि की स्थिति में आर्थिक रूप से मदद करता है. किसी अनहोनी की हालत में बड़े नुकसान से बचने के लिए आप होम इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए.
घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने में किसी भी इंसान के जीवन भर कमाई लग जाती है. आजकल बड़े शहरों में लोग फ्लैट (Flat) खरीदने लगे हैं. वहीं छोटे शहरों में आज भी जमीन खरीदकर घर बनाने का चलन है. लोग अपनी जरूरत और आर्थिक स्थिति (Economic Condition) के अनुसार घर खरीदते हैं. ज्यादातर लोग घर खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) का सहारा लेते हैं लेकिन, बहुत कम लोग इसका होम इंश्योरेंस (Home Insurance) करवाते हैं.
किसी दुर्घटना के कारण घर को बड़ा नुकसान पहुंचता है. होम इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप (Earthquake) आदि की स्थिति में आर्थिक रूप (Financial Help) से मदद करता है. किसी अनहोनी की हालत में बड़े नुकसान से बचने के लिए आप होम इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए.
कंप्रेहेंसिव पॉलिसी (Comprehensive Insurance) का करें चुनाव
होम इंश्योरेंस करवाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आप किस तरह के होम इंश्योरेंस का चुनाव कर रहे हैं. होम इंश्योरेंस के आपको दो तरह के ऑप्शन्स मिलते हैं. एक ऑप्शन में आपको केवल घर का इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है वहीं दूसरे इंश्योरेंस में आपको घर और उसमें रखे सामान दोनों की इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है. आपको हमेशा कंप्रेहेंसिव पॉलिसी यानी घर और सामान दोनों का इंश्योरेंस कराना चाहिए. इससे आपको बाढ़, भूकंप, आग, डकैती, आतंकी हमला आदि जैसी स्थिति में इंश्योरेंस कवर (Home Insurance Cover) का लाभ मिलता है. इससे आपके पैसों की बचत भी होती है.
होम इंश्योरेंस क्लेम करते वक्त इस बात का रखें ख्याल
आपको बता दें कि किसी तरह के नुकसान होने की स्थिति में सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि घर के जरूरी डॉक्यूमेंट्स आपको सही समय पर नहीं मिलते हैं. ऐसे में होम इंश्योरेंस करवाने के बाद डॉक्यूमेंट को आपको सही जगह पर स्टोर करके रखना चाहिए. इसके साथ ही घर के डॉक्यूमेंट को किसी ऐप या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) में भी स्टोर करके रखना चाहिए. इससे नुकसान होने की स्थिति में इसके लिए क्लेम करना आसान होता है. इसके साथ ही अपने घर के सामान की लिस्ट बनाना भी बहुत जरूरी है. इसके साथ ही सही समय पर क्लेम करना बहुत जरूरी है. तय सीमा में होम इंश्योरेंस का क्लेम करना बहुत ज्यादा जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
एफडी कराने के लिए पोस्ट ऑफिस या SBI कौन सा ऑप्शन है बेहतर? यहां पढ़े सभी डिटेल्स
घर में आया है नन्हा मेहमान, इस तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से Ration Card में जोड़ें नाम