Home Loan after Retirement: अपने घर की चाहत हर व्यक्ति को होती है. ऐसे में मध्यम वर्ग (Middle Class) के ज्यादातर लोगों को घर खरीदने के लिए होम लोन का सहारा (Home Loan Tips) लेना पड़ता है. कई बार घर की जिम्मेदारियों को निभाने के चक्कर में लोग नौकरी के दौरान घर नहीं ले पाते हैं. रिटायरमेंट के बाद (Retirement) वह ऐसा करने का सोचते हैं. लेकिन, कई बार रिटायरमेंट के बाद घर लेना बहुत परेशानी भरा हो सकता है.


रिटायरमेंट के बाद लोन लेने में भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद लोन लेने की शर्तों का पालन करना पड़ता है. अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद होम लोन (Home Loan after Retirement) लेने की सोच रहे हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-  


सबसे पहले चेक करें अपनी Eligibility
आपको बता दें कि होम लोन लेने के लिए हर बैंक की पात्रता (Loan) अलग-अलग होती है. इसलिए इसे चेक करना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही होम लोन लेने के लिए 70 साल से अधिक की उम्र नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही रीपेमेंट के लिए आवेदक को 75 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आपके केवल 5 साल में पूरे पैसे (Repayment of Loan) वापस करने होतो हैं.


ज्यादा कर्ज न लें
आपको बता दें कि रिटायरमेंट के बाद कोशिश करें कि कम से कम लोन लें. ऐसा करने से ईएमआई की वैल्यू (EMI Value) कम होती है. इसके साथ ही बैंक के रिस्क (Risk Factor of Loan) में कमी आती है. इससे लोन मिलने की संभावना भी ज्यादा हो जाती है.


ये भी पढ़ें: Southern Railway: कोरोना के दौरान स्टेशन पर यह गलती करना पड़ सकता है भारी, नहीं मिलेगी ट्रेन में एंट्री


स्थाई पेंशन जरूर हो
किसी भी व्यक्ति को अगर हर महीने स्थाई पेंशन (Fixed Pension) मिलता है तो ऐसे लोगों को लोन मिलने की संभावना कई गुना तक बढ़ जाती है. हर महीने आपके पेंशन का एक हिस्सा लोन की किस्त (Loan EMI) के रूप में जमा हो जाता है.


ये भी पढ़ें: PF Balance चेक करने के लिए नहीं लगाने की जरूरत है ईपीएफओ ऑफिस के चक्कर, इस तरह घर बैठे करें अपना काम


सरकारी बैंक से लें लोन
आपको बता दें कि रिटायरमेंट के बाद अगर आपको पेंशन मिलता है तो आप लोन के लिए सरकारी बैंक (Government Bank) का रुख कर सकते हैं. इसके साथ ही आप पर्सनल लोन (Personal Loan) भी मिल सकता है.