Home Loan Cheapest Interest Rates: होम लोन कई तरह के होते हैं और उनकी शर्तें भी अलग-अलग होती हैं. देश के अलग-अलग बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां अपनी-अपनी दरों पर होम लोन मुहैया कराती हैं. आपको यहां हम बताएंगे कि कौन से बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां देश में सबसे सस्ती दरों पर ग्राहकों को होम लोन दिला रही हैं.
देश में सबसे सस्ती दरों पर होम लोन देने वाले बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (कुल 11 नाम हैं यहां)
HSBC
HSBC की होम लोन की ब्याज दरें सालाना 7.35 फीसदी से शुरू होती हैं और इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1 फीसदी तक हो सकती है.
सिटीबैंक
सिटीबैंक की होम लोन की ब्याज दरें सालाना 7.40 फीसदी से शुरू होती हैं और इसकी एप्लीकेशन फीस 5000 रुपये तक + GST होती है. बुकिंग फीस में मंज़ूर हुई लोन राशि की 0.40 फीसदी तक + GST (फीस वापिस नहीं की जाएगी) लिया जाता है.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की होम लोन की ब्याज दरें सालाना 7.50 फीसदी से शुरू होती हैं और 9.00 फीसदी तक जा सकती हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.35 फीसदी तक (अधिकतम 50,000 रुपये) हो सकती है.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की होम लोन की ब्याज दरें सालाना 7.55 फीसदी से शुरू होती हैं और इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक हो सकती है.
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक की होम लोन की ब्याज दरें सालाना 7.60 फीसदी से शुरू होती हैं और 12.50 फीसदी तक जा सकती हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1 फीसदी तक (न्यूनतम 10,000 रुपये) तक हो सकती है.
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की होम लोन की ब्याज दरें सालाना 8.70 फीसदी से शुरू होती हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस 0.5 फीसदी से शुरू होती है.
L&T हाउसिंग फाइनेंस
L&T हाउसिंग फाइनेंस की होम लोन की दरें 7.70 फीसदी से 8.70 फीसदी तक हो सकती हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 2 फीसदी तक जा सकती है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की होम लोन की दरें 7.70 फीसदी से शुरू हो सकती हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस 0.3 फीसदी है.
रेप्को होम फाइनेंस
रेप्को होम फाइनेंस की होम लोन की दरें 7.70 फीसदी हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1 फीसदी तक हो सकती है.
टाटा कैपिटल
टाटा कैपिटल की होम लोन की दरें 7.75 फीसदी हो सकती हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.5 फीसदी तक हो सकती हैं.
बंधन बैंक
बंधन बैंक की होम लोन की दरें 7.80 फीसदी से 13.50 फीसदी तक हो सकती हैं. इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.25 फीसदी से 1 फीसदी तक हो सकती हैं.
नोट: यहां दी गईं होम लोन ब्याज दरें 16 अगस्त, 2022 के आखिरी अपडेट के मुताबिक हैं. बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा होम लोन की ब्याज दरें समय-समय पर बदली जाती हैं. ग्राहक के सिबिल स्कोर, उम्र, लोन रीपेमेंट क्षमता के आधार पर भी लोन की ब्याज दरों में अंतर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Gold Demand: भारत में सोने की मांग दूसरी तिमाही में जोरदार इजाफा जबकि ग्लोबल डिमांड में आई कमी- WGC