Home Loan Reduce Tips: मई से अबतक 22 फीसदी बढ़ गई है होम लोन की ईएमआई, जानिए अब आपको क्या करना चाहिए
Home Loan EMI: भारतीय रिजर्व बैंक ने मई से अभी तक आठ माॅनिटरी पाॅलिसी कमिटी की बैठक में छह बार रेपो रेट में इजाफा किया है.
Home Loan EMI Incresed: भारतीय रिजर्व बैंक ने राहत देते हुए माॅनिटरी पाॅलिसी कमिटी की बैठक में रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला नहीं लिया और रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा. हालांकि मई 2022 से लेकर अभी तक आठ माॅनिटरी पाॅलिसी की बैठक हुई है, जिसमें रेपो रेट 6 बार बढ़ाया गया है, जिस कारण रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी तक पहुंच चुका है.
अगर आप 6.7 फीसदी अप्रैल 2022 के दौरान ब्याज दर का भुगतान कर रहे थे तो इसका मतलब है कि अब आपको ईबीएलआर के तहत ब्याज 9.25 फीसदी हो चुका है. यानी कि आपके ब्याज में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उदाहरण से समझें तो मान लीजिए आपने 50 लाख रुपये का लोन लिया है और इसका टेन्योर 20 साल के लिए है तो आपकी मंथली ईएमआई 38,018 रुपये से 45,707 रुपये तक हो जाएगी, जो 22 फीसदी की बढ़ोतरी है.
आपको क्या करने की आवश्यकता है?
होम लोन की ईएमआई से टेन्योर तक कई ऐसी चीजें है, जिसकी मदद से आप अपने होम लोन के बर्डन को कम कर सकते हैं. यहां ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताया गया है, जिसे आपको अपने बर्डन कम करने के लिए करना चाहिए.
पुरानी व्यवस्था के तहत लोन का करें भुगतान
अगर आप एमसीएलआर और बीपीएलआर के तहत लोन का भुगतान कर रहें है तो आपको इसमें बदलाव की आवश्यकता नहीं है. आपको ईबीएलआर में ट्रांसफर नहीं करना चाहिए, क्योंकि एमसीएलआर और बीपीएलआर के मुकाबले कम ब्याज है.
लोन ट्रांसफर विकल्प
आपको अपने लोन अमाउंट पर ब्याज की तुलना अन्य बैंकों से भी करनी चाहिए. अगर आप होम लोन पर ज्यादा ईएमआई का भुगतान कर रहे हैं तो जहां कम ईएमआई देना हो, उसमें भी अपने लोन को ट्रांसफर करा सकते हैं.
अच्छे क्रेडिट स्कोर का लाभ लें
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप अपने बैंक से कम ब्याज पर लोन देने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. साथ ही लोन का अमाउंट भी ज्यादा प्राप्त कर सकते हैं.
जल्दी भुगतान करने का विकल्प
अपने होम लोन को कम करने या खत्म करने के लिए आपको अपने निवेश का उपयोग कर सकते हैं. निवेश की गई रकम से आप बढ़ते हुए होम लोन को खत्म कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें