Home Loan Festive Offers: अपना घर खरीदने का सपना रखने वालों के लिए सबसे अच्छा और किफायती होम लोन चुनना सबसे कठिन काम होता है. देश के कई सरकारी और निजी बैंक हैं जो होम लोन मुहैया कराते हैं. इसके लिए ये बैंक अलग-अलग ब्याज दरों के साथ कुछ अलग फैसिलिटी भी देते हैं जो होम लोन लेने वालों की जरूरतों के मुताबिक हो सकते हैं.


यहां पर आप देश के कुछ बड़े और खास बैंकों की होम लोन ऑफरिंग के बारे में जान सकते हैं और इनमें से कुछ तो स्पेशल फेस्टिव ऑफर दे रहे हैं जिससे इस समय रियायती दरों पर होम लोन का फायदा लिया जा सकता है. नजर डालें इन फेस्टिव ऑफर्स पर-


बैंक ऑफ बड़ौदा



  • बैंक ऑफ बड़ौदा या BoB के फेस्टिव होम लोन ऑफर में लोन 8.40 फीसदी से शुरू हो रहे हैं. 

  • स्पेशल ऑफर के तहत सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए या टेकओवर केस के साथ पूरी तरह कंपलीट प्रोजेक्ट्स के लिए खास ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है.

  • महिला लोनधारकों के लिए स्पेशल ब्याज दरों को ऑफर किया जा रहा है और सैलरी अकाउंट्स, बिजनेस अकाउंट्स और फैमिली अकाउंट होल्डर के लिए निचले ब्याज दरों को ऑफर किया जा रहा है. 

  • जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ रियायती अपफ्रंट फीस 


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई जीरो प्रोसेसिंग फीस और कन्सेशन वाले इंटरेस्ट रेट पर होम लोन मुहैया करा रहा है. 


HDFC बैंक


एचडीएफसी बैंक जो देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है वो 8.35 फीसदी की ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है.
प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी का ऑफ दे रहा है.


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 8.35 फीसदी के इंटरेस्ट रेट पर होम लोन ऑफर कर रखा है.
जीरो प्रोसेसिंग चार्जेज के अलावा कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लिए जा रहे हैं.


पंजाब नेशनल बैंक


पीएनबी के ग्राहक 8.40 फीसदी की ब्याज दरों पर होम लोन ले सकते हैं. 
जीरो प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज का फायदा कस्टमर ले सकते हैं.
होम लोन टेकओवर की स्थिति में जीरो लीगल और वैल्यूएशन चार्ज की सुविधा भी बैंक देता है.


इंडसइंड बैंक


इंडसइंड बैंक के कस्टमर 30 साल के लिए रीपेमेंट टेन्योर ले सकते हैं.
एनआरआई कस्टमर्स के लिए खास और स्पेशलाइज्ड ऑफर दिए जा रहे हैं.


केनरा बैंक


केनरा बैंक ने 8.40 फीसदी की दर से होम लोन ऑफर कर रखे हैं.
जीरो प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के जरिए बैंक खास फेस्टिव बेनेफिट दे रहा है.


एक्सिस बैंक


सेलेक्ट होम लोन प्रोडक्ट्स के लिए एक्सिस बैंक 12 ईएमआई माफ कर रहा है.


यूनियन बैंक


यूनियन बैंक के कस्टमर्स जीरो प्रोसेसिंग फीस पर होम लोन ले सकते हैं.


बैंक ऑफ इंडिया


होम लोन के लिए बैंक ऑफ इंडिया 8.30 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है.
जीरो प्रीपेमेंट फैसिलिटी भी बैंक ऑफर करता है.


पहली बार होम लोन लेने वालों के लिए टिप्स


पहली बार अगर होम लोन ले रहे हैं तो आपको सभी अच्छे बैंकों के इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ ऊपर बताए गए मानकों पर भी ध्यान देना चाहिए. सोच-समझकर ही प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट चार्ज, ईएमआई वेवर और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज आदि को भी ख्याल में रखें और अपने लिए बेस्ट होम लोन चुनना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Finance Ministry: क्या हुआ ऐसा कि चिंता में आ गई केंद्र सरकार, वित्त मंत्रालय को देना पड़ा बैंकों को ये अहम निर्देश