Home Loan में ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी पर मिलती है यह खास सुविधाएं, जानें सभी डिटेल्स
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का आप ज्यादा से ज्यादा अमाउंट को Approve करा सकते हैं. इसके बाद आप जरूरतों के अनुसार बाद में थोड़ा-थोड़ा पैसा निकाल सकते हैं. आपको ब्याज का भुगतान केवल यूज की गई राशि का ही देना होगा.
हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि छोटा ही सही लेकिन, उसका अपना घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए मिडिल क्लास इंसान अपना पूरा जीवन लगा देता है. आजकल घर खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन बहुत मददगार होता है. एक बार होम लोन लेने के बाद व्यक्ति उसे छोटी किस्तों में 20 से 30 साल के बीच में चुकाता रहता है.
लेकिन, कई बार लोग होम लोन लेते वक्त EMI के बोझ को कम करना चाहते हैं. इसके लिए आप होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन, इस फैसिलिटी का लाभ उठाने से पहले इसके बारे में सही जानकारी लेना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानने भी आवश्यक हैं. तो चलिए जानते हैं कि ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी क्या है-
होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी क्या है?
गौरतलब है कि होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक तरह का लोन ही है. इस लोन को शॉर्ट टर्म क्रेडिट लोन भी कहा जाता है. किसी व्यक्ति को अचानक से बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ गई है तो यह लोन बहुत मददगार साबित हो सकता है. लेकिन, इस लोन पर कर्जदार को ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है. अगर आप इस लोन को लेने वाले हैं तो इसके फायदे और नुकसान की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है.
री-पेमेंट में मिलती है फ्लैक्सिबिलिटी की सुविधा-
होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी उन लोगों के लिए एक सुविधाजनक ऑप्शन है जो लोग अपनी सैलरी या इनकम बढ़ने के साथ EMI बढ़ाना पसंद करते हैं. आप ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल करके कुल होम लोन को मूलधन के बोझ को कम कर सकते हैं. इसके साथ ही ब्याज को भी कम किया जा सकता है. इस सुविधा के इस्तेमाल से आपका होम लोन का रिपेमेंट जल्दी हो जाता है. इससे आप लोन की अवधि को कम कर सकते हैं. बाद में इस पैसे को आप जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें आपको ज्यादा ब्याज दर चुकाना पड़ेगा.
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी यूज करने पर मिलती है यह सुविधा-
आपको बता दें कि होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का आप ज्यादा से अमाउंट को Approve करा सकते हैं. इसके बाद आप जरूरतों के अनुसार बाद में थोड़ा-थोड़ा पैसा निकाल सकते हैं. आपको ब्याज का भुगतान केवल यूज की गई राशि का ही देना होगा.
ये भी पढ़ें-
केवल 25 हजार रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, 3 महीने बाद होगी लाखों की कमाई, सरकार से भी मिलेगी मदद