Home Loan Tips: क्या बिना ITR फाइल किए बना भी मिल सकता है होम लोन? जानें इस सवाल का जवाब
Home Loan Tips: नियमों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की सैलरी इनकम टैक्स स्लैब में नहीं आती है और वह आईटीआर फाइल नहीं करता है तो भी वह लोन के अप्लाई कर सकता हैं.
Home Loan Tips without ITR Filing: हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका खुद का घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए अक्सर मिडिल क्लास (Middle Class) के लोग लोन का सहारा लेते हैं. आप जब भी किसी बैंक, NBFC या हाउसिंग फाइनेंस (Housing Finance Company) कंपनी में लोन के लिए एप्लीकेशन देते हैं तो आपको इसके साथ आपने आईटीआर का ब्योरा भी देना होता है. ऐसे में मन में अक्सर यह सवाल आता है कि जो लोग आईटीआर फाइल (ITR Filing) नहीं करते हैं क्या वह होम लोन पा सकते हैं. इस सवाल का जवाब है कि हां आप बिना आईटीआर फाइल करें भी होम लोन (Home Loan Tips) प्राप्त कर सकते हैं. देश में कई ऐसे नौकरीपेशा व्यक्ति या छोटी बिजनेस करने वाले लोग हैं जिनकी सैलरी टैक्स स्लैब में नहीं आती है. ऐसे में वह इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं.
इस कारण कई बार इन लोगों को लोन लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है. नियमों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की सैलरी इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) में नहीं आती है और वह आईटीआर फाइल नहीं करता है तो भी वह लोन के अप्लाई कर सकता हैं. बैंक और फाइनेंस कंपनी लोन देने से मना नहीं कर सकती है. अगर आप भी बिना आईटीआर के लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
कई बैंक और फाइनेंस कंपनी देती है लोन
आपको बता दें कि देश की कई फाइनेंस कंपनी (Finance Company) और बैंक लोगों को बिना आईटीआर के भी लोन देते हैं. इसमें देश के कई बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक शामिल हैं जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि. इसके अलावा कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनी जैसे हीरो हाउसिंग फाइनेंस, आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस आदि जैसे कई कंपनियां भी बिना आईटीआर के होम लोन की सुविधा देती है. लोन की सुविधा कई सेल्फ-एम्प्लॉइड (Self Employed) लोगों के साथ-साथ सैलरीड लोगों को भी मिलती है जिनकी कमाई या सैलरी टैक्सेबल इनकम (Taxable Income) से कम है.
लोन लेने की प्रक्रिया
आपको बता दें कि जो लोग आईटीआर फाइल नहीं करते हैं वह डायरेक्ट बैंक या बिक्री एजेंट के जरिए बैंक में लोग एप्लीकेशन दे सकते हैं. इसके साथ ही आपको कई तरह के और डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) आदि जैसे डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ेंगे. इसके अलावा बैंक ग्राहकों के बैंक डिटेल्स (Bank Details) की भी मांग कर सकता है जिसमें आपकी सैलरी या इनकम जमा होती है. इसके बाद आपकी सैलरी और इनकम के अनुसार ही आपको अप्रूव करने की राशि तय की जाती है.
ये भी पढ़ें-
EPFO: जरूरत के वक्त फटाफट PF अकाउंट से निकालने हैं पैसे! फॉलो करें यह प्रोसेस