नई दिल्लीः हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानि SBI ने अपने इंटरेस्ट रेट में 0.10% की कमी की है. ये रेट 10 दिसंबर से लागू हो चुके हैं. ऐसे में SBI का सालभर का मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लेंडिंग रेट्स 8 फीसदी से घटकर 7.9 फीसदी हो गया है.


इस कटौती के बाद SBI बैंक का होम लोन सबसे सस्ता हो गया है. हालांकि SBI ने ये 2018 से 2019 आठवीं बार लोन के इंटरेस्ट रेट में कमी है.


SBI में आप अन्य बैंको की तरह ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन की सुविधा का लाभ हो सकते हैं. एसबीआई लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दो तरह के लोन देता है. हां शॉर्ट टर्म होम लोन का इंटरेस्ट रेट अन्य होम लोन से अधिक होता है. आपको बता दें, एसबीआई बैंक के जरिए आप घर बनवाने के लिए भी लोन ले सकते हैं.


SBI में होम लोन लेने की प्रक्रिया -




  • योनो ऐप के जरिए.

  • कस्टमर केयर 1800112018 के जरिए.

  • 567676 पर 'Home' मैसेज के जरिए.

  • एसबीआई की ब्रांच में जाकर.

  • homeloans.sbi वेबसाइट के जरिए.

  • psbloansin59minutes वेबसाइट के जरिए भी SBI होम लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.