India Ratings: घर खरीदने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. चालू वित्त वर्ष में घरों की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा. घर की कीमतों (Home prices Rise) में 8 फीसदी का इजाफा होगा. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (India Ratings Agency) ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें यह इजाफा अंतिम उपयोगकर्ताओं से मांग में बढ़त की वजह से हो सकता है. 


रेटिंग एजेंसी ने जारी किया बयान
रेटिंग एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी है कि, ‘‘घरों की बिक्री में आया उछाल और बढ़ी हुई मांग अंतिम उपयोगकर्ता की वजह से है इसलिए कीमतों में वृद्धि देखने को मिलेगी. बीते वित्त वर्ष में अखिल भारतीय स्तर पर घरों की कीमतें छह फीसदी तक बढ़ी थीं.’’


आवासीय संपत्ति की कीमतों में होगा इजाफा
आपको बता दें भारत में अभी तक घरों की बिक्री में बढ़ोतरी के साथ कीमतें उतनी तेजी से नहीं बढ़ी हैं. बयान के मुताबिक, एजेंसी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-23 में आवासीय संपत्ति की कीमत में वृद्धि होगी. 


किन शहरों में बढ़ेंगे दाम
अगर आप बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और हैदराबाद घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर अखिल भारतीय स्तर पर लगभग आठ फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है. एजेंसी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में घरों की बिक्री सालाना आधार पर करीब 12 फीसदी बढ़ेगी.


क्यों बढ़ेंगे घरों के दाम?
बढ़ती मांग के बीच कच्चे माल की कीमतों में तेजी के कारण सीमेंट के दाम में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक बीते माह सीमेंट की कीमतों में मासिक आधार पर दो से तीन फीसदी की तेजी दर्ज की गयी है. हालांकि, साल के अंत में लक्ष्य की पूर्ति के लिये सीमेंट के उत्पादन में तेजी भी लायी गयी थी, लेकिन इससे भी सीमेंट के दाम को नियंत्रित नहीं किया जा सका.


यह भी पढ़ें:
Central Government: क्या केंद्र सरकार फ्री में सभी स्टूडेंट्स को दे रही लैपटॉप? जानें पूरा सच्चाई...


IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का मौका, रहने-खाने की मिलेगी सुविधा, चेक करें डिटेल्स