Diwali 2022: इस त्योहारों पर शानदार ऑफर, पुराने घर को एक्सचेंज कर लो नया घर!
Festive Season Offer: Zapkey के मुताबिक उसने होम अपग्रेड प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसमें पुराने घर को बेहतर कीमत पर बेचने की गारंटी देता है और प्रॉपर्टी बेचने वालों को नया घर खरीदने में उनकी मदद करेगा.
Festive Offer: इस त्योहारों के सीजन में अगर आप पुराने घर को एक्सचेंज कर नया घर लेना चाहते हैं. तो आपके लिए शानदार ऑफर है. मुंबई के होमबायर्स इस दिवाली पर अपने पुराने घर की जगह नया घर एक्सचेंज में ले सकते हैं. रियल एस्टेट कंपनियों की संस्था क्रेडाइ (CREDAI), महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग सोसाइटी ( MCHI) के प्रयास से 100 रियल एस्टेट डेवलपर्स इस मुहिम में हिस्से लेने जा रही हैं. क्रेडाइ, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग सोसाइटी की इस कोशिश से मुंबई में घरों के सेल्स को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
क्रेडाइ, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग के 30 वें प्रॉपर्टी एग्जीबिशन में 100 रियल एस्टेट डेवलपर्स हिस्सा ले रहे हैं जो 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2022 तक मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चलेगा. स्टार्टअप Zapkey ने क्रेडाइ, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग के इस एग्जीबिशन के लिए टाईअप किया है. इस डील के तहत Zapkey नया घर खरीदने वालों को उनके पुराने घर के बदले में टोकन अमाउंट का भुगतान करेगा. Zapkey, 90 दिनों के भीतर पुराने घर को बेचने की गारंटी दे रहा है. इसके बदले में होमबायर्स को अपग्रेड कर उन रियल एस्टेट कंपनियों से नया घर खरीदना होगा जो इस प्रॉपर्टी मेले में भाग ले रही हैं.
Zapkey के मुताबिक उसने होम अपग्रेड प्रोग्राम को लॉन्च किया है जिसमें वो पुराने घर को बेहतर कीमत पर बेचने की गारंटी देता है और प्रॉपर्टी बेचने वालों को नया घर खरीदने में उनकी मदद करेगा. Zapkey ने इसके लिए क्रेडाइ, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग सोसाइटी के साथ समझौता किया है. Zapkey के मुताबिक वो पुराने घर को 90 दिनों में बेचने की गारंटी लेता है. और अगर वो बेचने में विफल रहा तो कंपनी खुद प्रॉपर्टी को खरीद लेगी. या फिर कंपनी ने होमबायर को जो एडवांस दिया है वो जब्त किया जा सकता है. और अगर होमबायर पीछे हटता है डेवलपर टोकम मनी को जब्त कर सकता है.
Zapkey 1 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगे घप के लिए एक लाख रुपये टोकन मनी के तौर पर देगी तो 1 करोड़ रुपये से कम के घर के लिए 50,000 रुपये टोकम मनी का भुगतान करेगी. कंपनी 20 साल से पुराने घर को प्राथमिकता नहीं देगी. लेकिन अगर बिल्डिंग सही अवस्था में रही तो और उसके लिए डिमांड होगा तो उस प्रॉपर्टी पर कंपनी विचार कर सकती है. Zapkey पुराने घर को बेचने पर 2 फीसदी का ब्रोकरेज चार्ज वसूलेगी. साथ ही नई प्रॉपर्टी के सेल पर भी 2 फीसदी का ब्रोकरेज चार्ज देना होगा.
ये भी पढ़ें