HomeLane IPO: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) समर्थित होम इंटीरियर स्टार्टअप कंपनी होमलेन ( HomeLane) अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. होमलेन ( HomeLane) बाजार में 1500 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाने की तैयारी में है. और 2022 के मध्य में आईपीओ को बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. 


होमलेन ( HomeLane) आईपीओ के जरिए कंपनी में 25 से 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. आईपीओ में प्राइमरी और सेंकेंडरी दोनों शेयर्स होंगे और कंपनी के निवेशक  Sequoia Capital और Accel Partners आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. बैंक ऑफ अमेरिका, एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ को हैंडल कर रहे हैं. 


होमलेन ( HomeLane) को 2014 में श्रीकांत अय्यर और तनुज चौधरी ने शुरू किया था. ये कंपनी होम इंटीरियर सोल्यूशंस प्रदान करती है. अब तक इसने 20,000 कस्टमर्स को देश के 19 शहरों में मौजूद अपने 35 एक्सीरियेंस सेंटर्स के जरिए सर्व किया है. बीते साल सितंबर महीने में होमलेन ( HomeLane) ने 370 करोड़ रुपये जुटाये थे. कंपनी की वैल्युएशन 3600 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. 2020-21 में कंपनी का रैवैन्यू 270 करोड़ रुपये रहा है.


धोनी हैं ब्रांड अम्बैसडर
बीते साल अगस्त में होमलेन ( HomeLane)ने महेंद्र सिंह धोनी को पार्टनर बनाने के साथ ब्रांड अम्बैसडर बनाया था. धोनी कंपनी के पहले ब्रांड अम्बैसडर हैं. 2020 में देश का इंटीरियर डिजाइन मार्केट 23 अरब डॉलर का था जिसके अगले 7 सालों में बढ़कर 38 से 40 अरब डॉलर होने की है. 


ये भी पढ़ें


Explainer: 50 दिनों में 20 डॉलर महंगा हुआ कच्चा तेल पर चुनावों के चक्कर में नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम!


Elon Musk Invited to Set Plant: अब इस राज्य ने एलन मस्क को किया इनवाइट, EV प्लांट लगाने के लिए बताया बेस्ट स्थान