JSW Steel: जेएसडब्लू स्टील के 65 हजार करोड़ रुपये के प्लांट का काम शुरू, नवीन पटनायक ने रखा नींव का पत्थर
Steel Manufacturing Complex: जेएसडब्लू स्टील 2958 एकड़ जमीन पर लगभग 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश से इस मेगा प्लांट को बनाने जा रहा है. पावर प्लांटम, सीमेंट यूनिट और आधुनिक आवासीय परिसर भी होगा.
![JSW Steel: जेएसडब्लू स्टील के 65 हजार करोड़ रुपये के प्लांट का काम शुरू, नवीन पटनायक ने रखा नींव का पत्थर Hon’ble Chief Minister of Odisha lays the foundation stone for JSW’s Mega Integrated Green Steel Manufacturing Complex JSW Steel: जेएसडब्लू स्टील के 65 हजार करोड़ रुपये के प्लांट का काम शुरू, नवीन पटनायक ने रखा नींव का पत्थर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/223582f9fa0ce8be4ee0e3c666574e541708078395073885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Steel Manufacturing Complex: स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसडब्लू स्टील ने ओडिशा में 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश से विशाल प्लांट लगाने का फैसला किया है. शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने पारादीप में प्लांट की नींव का पत्थर रखकर इसका शुभारंभ किया. जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और जेएसडब्लू ग्रुप (JSW Group) इस ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स को कई चरणों में पूरा करेंगे. कंपनी का दावा है कि इस प्लांट की मदद से लगभग 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इस कॉम्प्लेक्स में स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, जेटीज, पावर प्लांट और सीमेंट यूनिट भी होगी.
Hon'ble @CMO_Odisha, Shri @Naveen_Odisha, marks a historic moment by laying the foundation stone for JSW’s Mega Integrated Green Steel Manufacturing Complex in Paradip, Odisha!
— JSW Group (@TheJSWGroup) February 16, 2024
Here's what you need to know:
➡️@JSWSteel & @TheJSWGroup entities propose to invest approximately… pic.twitter.com/NAFodXfwBX
30 हजार से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जेएसडब्लू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal), पार्थ जिंदल, उद्योग मंत्री प्रताप केसरी देब, वीके पांडियन, हेमंत शर्मा, अनिल कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लगभग 30 हजार ग्रामीण, टेक्नोक्रैट्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स भी शामिल हुए. उम्मीद जताई जा रही है कि यह कॉम्प्लेक्स प्रदेश की इकोनॉमी के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. इससे 30 हजार से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे. जेएसडब्लू ग्रुप का दावा है कि यह प्लांट दुनिया में अपने तरह का अनूठा होगा. इसमें बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ ही साफ-सफाई और हरियाली का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
2958 एकड़ जमीन पर विकसित होगा मेगा कॉम्प्लेक्स
जेएसडब्लू ग्रुप के मुताबिक, इस स्टील प्लांट की क्षमता 13.2 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) होगी. इसके अंदर ही बने पावर प्लांट से बिजली की सप्लाई की जाएगी. जेटीज की मदद से माल धुलाई में आसानी होगी. साथ ही एक सीमेंट प्लांट और आधुनिक सुविधाओं से लैस आवासीय परिसर भी विकसित किया जाएगा. प्लांट को जगतसिंहपुर जिले की इरासामा तहसील के ढींकीआ नौगांव और गढ़कुजंगा में बनाया जाएगा. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ ओडिशा ने प्लांट के लिए 2958 एकड़ जमीन जेएसडब्लू ग्रुप को दी है. इस जमीन का 30 फीसदी हिस्सा जंगल और जल स्त्रोतों की संरक्षा में इस्तेमाल करना होगा.
ईवी और बैटरी निर्माण प्लांट पर खर्च होंगे 40 हजार करोड़
इससे पहले जेएसडब्लू ग्रुप ने इलेक्ट्रिक वेहिकल (EV) और ईवी बैटरी निर्माण (EV Battery) के लिए ओडिशा में प्लांट लगाने का फैसला किया था. इसके लिए कंपनी लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करने जा रही है. कंपनी के इस फैसले से लगभग 11 हजार नौकरियां पैदा होंगी. जेएसडब्लू ग्रुप ने इस प्लांट के लिए ओडिशा सरकार के साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए हैं. कटक और पारादीप में यह प्लांट लगाए जा सकते हैं. इससे ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ा लाभ होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत 50 गीगावाट की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक वेहिकल बैटरी प्लांट लगाया जाएगा. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वेहिकल, लिथियम रिफाइनरी, कॉपर स्मेल्टर और पार्ट्स बनाने का प्लांट भी लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)