Honda Motorcycle: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बाइक हाईनेस सीबी350 और सीबी350आरएस अब देशभर में रक्षा मंत्रालय के कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सीएसडी) में भी उपलब्ध होगी. खास तौर पर रक्षा अधिकारी और कर्मचारी, एक्स आर्मी मैन और सर्विस मैन के साथ उनके परिवारों के लिए सीएसडी कैंटीन में अब ये बाइक्स मिलने लगेंगी.


जानें सीएसडी कैंटीन में कितनी कीमत पर मिल रही हैं ये बाइक्स
एचएमएसआई ने कल जानकारी देते हुए कहा कि हाईनेस सीबी350 दो संस्करणों डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो सीएसडी में क्रमश: 1.71 लाख और 1.75 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. इसी तरह सीबी350आरएस मोनोटोन कलर सीएसडी में 1.75 लाख रुपये और ड्यूल टोन संस्करण 1.76 लाख रुपये में उपलब्ध होगा. इस तरह बाहरी शोरूम के मुकाबले सीएसडी कैंटीन में ये बाइक्स आपको कम कीमत पर मिल सकती हैं. 


विशेष कीमत पर होंगी उपलब्ध
एचएमएसआई के निदेशक (सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कंपनी का भारतीय रक्षा समुदाय से काफी पुराना रिश्ता है. सीएसडी में ये बाइक विशेष मूल्य पर उपलब्ध होंगी.


जानें कितना मिलेगा होंडा बाइक्स पर सीएसडी में डिस्काउंट


Honda CB350 DLX की रेगुलर कीमत 1.96 लाख है जो सीएसडी कैंटीन्स में 1.70 लाख रुपये में मिलेगी.
Honda CB350 DLX Pro की रेगुलर कीमत 2.01 लाख है जो सीएसडी कैंटीन्स में 1.74 लाख रुपये में मिलेगी.
Honda CB350RS Mono-tone की रेगुलर कीमत 2.01 लाख है जो सीएसडी कैंटीन्स में 1.74 लाख रुपये में मिलेगी.
CB350RS Dual-tone की रेगुलर कीमत 2.02 लाख है जो सीएसडी कैंटीन्स में 1.75 लाख रुपये में मिलेगी.


ये भी पढ़ें


Loan from Google Pay: गूगल पे पर अब ले सकते हैं 1 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन, जानें नई सर्विस के बारे में सबकुछ


राकेश झुनझुनवाला ने दी रियलटी कंपनियों पर राय, जानें Big Bull का अपने एयरलाइन वेंचर पर क्या है रुख


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI