Honda ने लॉन्च की बिल्कुल नई और स्टाइलिश 'सिटी', 21 हजार में ऐसे करें बुक
नई दिल्लीः होंडा ने अपने जानी-पहचानी कार सिटी को बिल्कुल ही नए स्वरूप में बाजार में उतारा है. नयी सिटी 2017 पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 8 लाख 49 हजार 990 रुपये से लेकर 13 लाख 56 हजार 990 रुपये के बीच होगी.
होंडा की ये कार आज लॉन्च की गई है. इस कार की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. ऑर्थोराइज्ड डीलरशिप पर इसे आप सिर्फ 21000 रुपये में बुक कर सकते हैं.
बाजार में बढ़ते घमासान में अपनी स्थिति मजबूत करने के मकसद से जापानी कंपनी होंडा ने सिटी में बदलते समय के हिसाब से काफी कुछ बदलाव किया. बाहरी लुक ही नहीं बदला, बल्कि अंदर भी वो सब कुछ दिया जो आज के युवा चाहते हैं. मसलन, टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट फैसिसिटी और ई मेल चेक करने की सुविधा. होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेश्वर सेन ने इन गाड़ियों की खासियत बताते हुए कहा कि नयी गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है और नई सिटी लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरेगी.
नई सिटी की खास बातें
पेट्रोल वर्जन में कीमत साढ़े आठ लाख रुपय से 13 लाख 53 हजार रुपये के बीच होगी
वहीं डीजल वर्जन की कीमत 10 लाख 76 हजार से 13 लाख 57 हजार के बीच रखी गयी है.
नयी गाड़ी का मुकाबला मारुति के सियाज, हंयूदै की वर्ना, फोक्सवैगन की वेंटो और स्कोडा के रैपिड से है.
कंपनी का मानना है कि नोटबंदी के बाद बाजार नए सिरे से गति पकड़ रहा है और इससे गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी.
ज्ञानेश्वर सेन ने ये भी कहा कि नोटबंदी के बाद नवम्बर और दिसम्बर में बिक्री मे गिरावट आई लेकिन अब बिक्री बढ़ रही है. अभी तक जिन लोगों ने कार खरीदने का फैसला रोक रखा था, वो बाजार में आएंगे जिससे कारों की सेल बढ़ेगी.
होंडा ने 1996 में सिटी ब्रांड लांच की थी जबकि भारत में 2 साल बाद ये गाड़ी बिकनी शुरु हुई. 18 सालों में 6.5 लाख से भी ज्यादा होंडा सिटी बाजार में बिकी हैं.