OYO Q4 Result: मुनाफा कमाने लगा ये स्टार्टअप, जल्दी ही आने वाला है आईपीओ
OYO Turns Profitable: नए जमाने की लगभग सभी कंपनियों यानी स्टार्टअप की सबसे बड़ी समस्या मुनाफा नहीं कमा पाना है, ऐसे में इस स्टार्टअप ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है...
![OYO Q4 Result: मुनाफा कमाने लगा ये स्टार्टअप, जल्दी ही आने वाला है आईपीओ Hospitality startup OYO Turns Profitable in March 2023 quarter ahead of waited IPO OYO Q4 Result: मुनाफा कमाने लगा ये स्टार्टअप, जल्दी ही आने वाला है आईपीओ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/a75353129cccefa9c7955b57cf45c8fc1682678217845685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हॉस्पिटलिटी स्टार्टअप ओयो ने आईपीओ (OYO IPO) से पहले एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है. यह कंपनी पहली बार मुनाफा (OYO Profit) कमा पाने में सफल हुई है. ओयो को यह उपलब्धि मार्च 2023 तिमाही में हासिल हुई. यह इस कारण भी अहम हो जाता है कि ओयो जल्दी ही आईपीओ लाने की तैयारी में है.
मार्च तिमाही में इतना मुनाफा
खबरों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की आखिरी तिमाही में ओयो को 90 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने एक इंटरनल टाउनहॉल में कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि ओयो ने मार्च तिमाही को 90 करोड़ रुपये के सरप्लस कैशफ्लो के साथ क्लोज किया.
इन फैक्टर्स से मिली ओयो को मदद
अग्रवाल ने टाउनहॉल में बताया कि लगभग सभी बाजारों में बुकिंग तेज होने से ओयो को मुनाफा कमाने में मदद मिली है. खासकर यूरोप में बुकिंग में अच्छी-खासी तेजी देखी गई है. यह तेजी पीक सीजन के लिए तो है ही, नवंबर से मार्च के ऑफ सीजन के लिए भी एडवांस में बढ़िया बुकिंग मिल रही है. इससे कंपनी को पहली बार मुनाफा कमाने में मदद मिली है.
सिलसिला जारी रहने की उम्मीद
ओयो फाउंडर की उम्मीद है कि मुनाफा कमाने का शुरू हुआ सिलसिला चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 के दौरान भी जारी रहेगा. अभी कंपनी के पास बैलेंस शीट के हिसाब से 2,700 करोड़ रुपये कैश है. कंपनी की योजना इस साल प्रीमियम कैटेगरी में 1,800 होटलों को जोड़ने की है.
इस कारण खास है अपडेट
आपको बता दें कि ओयो शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी ने बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए अपना आईपीओ कुछ समय के लिए टाल दिया है. हालांकि मार्च तिमाही में हुआ मुनाफा ओयो आईपीओ के लिए बढ़िया साबित हो सकता है. यह इस कारण अहम हो जाता है, क्योंकि नए जमाने की ज्यादातर कंपनियां मुनाफा कमाने में संघर्ष कर रही हैं. हाल-फिलहाल बाजार में लिस्ट हुईं कई नई कंपनियों के आईपीओ के खराब प्रदर्शन को उनके मुनाफा नहीं कमाने से जोड़ा जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)