Hotels Room Rate: साल 2024 में होटल रूम के किराए में रिकॉर्ड वृद्धि होने के बाद अब साल 2025 में भी इनमें और इजाफा होने की संभावना है, क्योंकि सभी सेक्टर के डिमांड में 7-8 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. कोरोना के दौर के बाद देश में अब विदेशी पर्यटक अधिक संख्या में आने लगे हैं. ऐसे में साल के अंत तक लगभग सभी होटलों में कमरे बुक हो चुके हैं.
गोवा, जयपुर और उदयपुर में होटलों की हाई डिमांड
EaseMyTrip के सीईओ और को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से हुई बातचीत में कहा कि अगले साल देश में होटल रूम का किराया और बढ़ने की संभावना है क्योंकि लग्जरी, मिडस्केल और बजट सेगमेंट में लोग अधिक रूचि दिखाने लगे हैं.
उन्होंने कहा, खासतौर पर गोवा, जयपुर और उदयपुर जैसी जगहों में होटल रूम की कीमतें अधिक रहेंगी क्योंकि देश में उच्च आय वाले परिवार या अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक इन लोकेशंस पर प्रीमियम एक्सपीरियंस का आनंद उठाना चाहते हैं. इसी के साथ 2 टियर और 3 टियर शहरों में भी पर्यटन के बढ़ते अवसर को देखते हुए यहां भी होटल रूम के किराए में वृद्धि होने के आसार है.
ट्रैवेलर्स की बढ़ी डिमांड
होटल ट्रांजैक्शन एडवाइजरी और कंसल्टिंग फर्म नोएसिस कैपिटल एडवाइजर्स (Noesis Capital Advisors) के सीईओ नंदीवर्धन जैन ने कहा कि 2025 में भारत में होटल रूम का किराया 8-10 फीसदी तक बढ़ सकता है क्योंकि ट्रैवल करने वालों की डिमांड अधिक है और सप्लाई कम है. उन्होंने कहा कि जहां लग्जरी और अपर-अपस्केल होटलों या रिजॉर्ट में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं मिडस्केल और बजट होटलों में 6-8 प्रतिशत की मामूली वृद्धि होने की उम्मीद है.
इस वजह से भी बढ़ सकता है होटल रूम रेंट
130 होटलों को ऑपरेट करने वाले रेडिसन ग्रुप के एमडी और साउथ एशिया एरिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निखिल शर्मा ने भी अपने यहां होटलों के कमरे का रेट 10 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान लगाया. क्रिमसन होटल्स के फाउंडर और डायरेक्टर संदीप मैत्रेय ने भी अलग-अलग सेगमेंट के होटलों के कमरों में 15 फीसदी तक वृद्धि होने की उम्मीद जताई.
आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि होटल रूम का किराया बढ़ने का एक और कारण शहरों में होने वाले इवेंट्स भी हैं जैसे कि कॉन्सर्ट, स्पोर्ट्स वगैरह. द पार्क होटल्स (The Park Hotels) ने भी 2025-26 में होटल रूम के किराए में 15 फीसदी तक इजाफा होने की बात कही है. ऐसे में एक बात तो साफ है कि अगर आप भी नए साल में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बजट थोड़ा बढ़ाकर रखें क्योंकि आने वाले समय में होटल रूम रेट आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: ESIC के तहत फैमिली पेंशन और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं कैसे लें, जानें प्रोसेस