House on Rent: नौकरी नहीं अब यहां किराए पर घर के लिए होने चाहिए 12th में 90 परसेंट मार्क, वर्ना नहीं मिलेगा फ्लैट
Flat on Rent in India: भारत के एक मेट्रो शहर में अगर आपने 12वीं क्लास में 90 फीसद अंक हासिल नहीं किया है तो आपको किराए पर घर नहीं मिलेगा.
House on Rent: इंटरव्यू और जॉब के दौरान 12वीं में कितने नंबर मिले इसके बारे में तो पूछा ही जाता है, लेकिन क्या आपने सुना है कि रेंट पर घर लेने के लिए आपको 90 परसेंट नंबर लाना अनिवार्य है. ऐसा भारत के एक मेट्रो शहर में हुआ है. अगर आप इस शहर में रेंट पर मकान लेने जाते हैं तो आपको इंटरमीडिएट का मार्कशीट दिखाना होगा और उसमें 90 फीसदी नंबर होना चाहिए.
एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया है कि उसके कजिन ने रेंट पर घर लेने के लिए गया था, लेकिन 12वीं में 90 परसेंट नंबर नहीं होने के कारण उसे रूम नहीं मिला. यूजर्स ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में किराएदार और ब्रोकर के बीच हुए WhatsApp चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. ये ट्वीट शुभ नामक यूजर्स की ओर से शेयर की गई है.
90 परसेंट होने पर इस शहर में मिलेगा किराए पर फ्लैट या घर
ट्विटर ने कैप्शन में लिखा कि मार्क आपका फ्यूचर तय नहीं कर सकता है, लेकिन यह तय जरूर करता है कि आपको घर कहां लेना चाहिए. यूजर ने बताया कि 12वीं क्लास में 90 परसेंट नंबर होने पर आपको बेंगलुरु में घर मिलेगा. अगर नहीं है तो आप घर या फ्लैट किराए पर नहीं ले सकेंगे.
किराए पर रूम के लिए मांगे गए थे कई दस्तावेज
ट्विटर यूजर ने आगे लिखते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि रूम मालिक ने 12th में कम से कम 90% फीसदी नंबर नहीं होने के कारण किराए पर घर देने से मना कर दिया गया, जबकि उसके 76% फीसदी मार्क थे. स्कीनशॉट में ब्रोकर ने किराएदार योगेश से कहा कि उसका प्रोफाइल घर के मालिक की ओर से अप्रूव कर लिया गया है. इसके बाद उससे लिंक्डइन, ट्विटर, क्लास 10 और 12 के मार्कशीट के साथ पैन और आधार कार्ड भी मांगे गए. इसके अलावा, योगेश को अपने बारे में 150 से 200 शब्दों में लिखकर शेयर करने के लिए भी कहा गया.
हालांकि मालिक ने किराए पर घर देने के लिए मना कर दिया, क्योंकि योगेश के पास 12वीं में कम नंबर थे. इस ट्वीटर को 1.4 मिलियन व्यू मिला और 15 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि ये सच्चाई है. यूजर्स ने कहा कि अगर आप आईटी में काम नहीं करते हैं तो आपको कम दाम पर रूम मिल जाएगा, लेकिन आईटी कंपनी में काम करने पर ये रेंट 30 हजार हो जाएगा.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि जल्द ही किराए पर रूम के लिए होगा इंटरेस्ट एग्जाम, दूसरे यूजर्स ने लिखा कि वह दिन दूर नहीं जब जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम होगा.
ये भी पढ़ें
Gold Loan Interest Rate: गोल्ड पर मिलेगा सस्ता लोन, ये पांच बैंक ले रहे कम ब्याज