House Price Increase: कई शहरों में घरों की कीमतों में इजाफा हुआ है. वहीं, कई शहरों में प्रापर्टी के रेट्स गिरे हैं. बीते वित्त वर्ष (2021-22) में देश के 41 शहरों में घरों की कीमतें बढ़ी हैं. इस दौरान पांच शहरों में प्रापर्टी के दाम घटे हैं. इसके अलावा चार शहर ऐसे हैं जहां घरों के दाम स्थिर रहे हैं यानी इनमें बदलाव नहीं हुआ है.
किस शहर में कितने बढ़े रेट्स?
नेशनल हाउसिंग बैंक (National Housing Bank) की ओर से जारी मूल्य सूचकांक ‘रेजिडेक्स’ से यह जानकारी मिली है. NHB रेजिडेक्स के मुताबिक, सालाना आधार पर देश के आठ महानगरों... अहमदाबाद (13.8 फीसदी), बेंगलुरु (2.5 फीसदी), चेन्नई (7.7 फीसदी), दिल्ली (3.2 फीसदी), हैदराबाद (11 फीसदी), कोलकाता (2.6 फीसदी), मुंबई (1.9 फीसदी) और पुणे (0.9 फीसदी) में इंडेक्स में इजाफा हुआ है.
नवी मुंबई में सस्ते हुए घर
रिपोर्ट के मुताबिक, सालाना आधार पर विभिन्न शहरों में घरों की कीमतों में व्यापक स्तर पर अंतर देखने को मिला है. अहमदाबाद और भुवनेश्वर में जहां घरों के दाम 13.8 फीसदी बढ़े हैं, वहीं नवी मुंबई में आवासीय इकाइयां 5.9 फीसदी सस्ती हुई हैं.
तिमाही आधार पर हुआ इजाफा
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 50 शहरों में जनवरी-मार्च की तिमाही में सूचकांक में 2.6 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि इससे पिछली तिमाही में इसमें 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. एनएचबी के मुताबिक, यह सूचकांक जून, 2021 के बाद से तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बढ़ा है.
2007 में हुआ था शुरू
एनएचबी ने आवास मूल्य सूचकांक ‘एनएचबी रेजिडेक्स’ 2007 में शुरू किया था. यह तिमाही आधार पर घरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर नजर रखता है. बाद में इसके आधार वर्ष को बदलकर 2017-18 कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:
Stock Market: बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक फिसला, निफ्टी 16000 के पार बंद
IRCTC: धार्मिक यात्रा पर जाने का है प्लान तो रेलवे दे रहा खास सुविधा, जानें कितना आएगा खर्च?