भारत में प्रॉपर्टी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. खासतौर से देश के टॉप 7 शहरों में औसत घरों की कीमत वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1.23 करोड़ रुपये रही है. जबकि, यह वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में एक करोड़ रुपये थी. यानी अब आपको घर खरीदते समय लगभग 23 लाख रुपये एक्स्ट्रा चुकाने होंगे.


दिल्ली NCR में सबसे ज्यादा बढ़ी कीमत


एनारॉक ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के बाद इन 7 शहरों में लग्जरी घरों की रिकॉर्ड बिक्री देखी गई है. इसके अलावा घरों की कीमत में इजाफा भी हुआ है. खासतौर से दिल्ली एनसीआर में घरों की कीमतें सालाना अधार पर लगभग 55 फीसदी ज्यादा बढ़ी हैं. आपको बता दे, वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में जहां घरों की औसत कीमत 93 लाख थी, वह वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में बढ़कर 1 करोड़ 45 लाख हो गई है.


हालांकि, इसके बाद भी घरों की मांग कम नहीं हुई है. फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली छमाही में जहां NCR में 30,154 करोड़ रुपये के लगभग 32 हजार 315 घर बेचे गए थे. वहीं, वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 46,611 करोड़ रुपये के लगभग 32 हजार 120 घर बेचे गए हैं. बेची गई इकाइयों में जहां 1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, वहीं इस अवधि में बेची गई इन्वेंट्री का मूल्य 55 प्रतिशत बढ़ा है.


बेंगलुरु में 44 फीसदी बढ़ी घरों की कीमत


दिल्ली एनसीआर में जहां घरों की कीमत में 55 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं बेंगलुरु में घरों की कीमत में 44 फीसदी की बढ़ोतरी रही. सबसे महंगे घरों वाले शहरों की लिस्ट में बेंगलुरु दूसरे नंबर पर है. 2024 की पहली छमाही में जहां यहां घरों की औसत कीमत 84 लाख रुपये थी. वह 2025 की पहली छमाही में बढ़कर 1 करोड़ 21 लाख रुपये हो गई है.


इन शहरों में भी बढ़े घरों के दाम


बेंगलुरु के अलावा हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और कोलकाता में भी घरों की कीमत बढ़ी है. वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में जहां हैदराबाद में घरों की कीमत 84 लाख रुपये थी, वह वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 37 फीसदी बढ़कर 1.15 करोड़ रुपये पहुंच गई. वहीं चेन्नई में 72 लाख रुपये से 31 प्रतिशत बढ़कर 95 लाख रुपये घरों की कीमत वित्तर वर्ष 2025 में पहुंच गई. पुणे में 66 लाख रुपये से 29 प्रतिशत बढ़कर 85 लाख रुपये घरों की औसत कीमत हो गई. कोलकाता की बात करें तो यहां 53 लाख रुपये से 16 प्रतिशत बढ़कर 61 लाख रुपये घरों की औसत कीमत हो गई है.


ये भी पढ़ें: Gautam Adani: अडानी समूह ने रद्द किया डॉलर बॉन्ड जारी करने की योजना, 600 मिलियन डॉलर जुटाने की थी तैयारी