NCR Housing Rate: आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा सपनों का घर, ग्रेटर नोएडा में भी प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल
Home in NCR: दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदना आसान नहीं रह गया है. घरों की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं. ग्रेटर नोएडा में घरों की कीमतें तेजी से उछली हैं और किरायेदारों के लिए भी मुसीबत बढ़ी हैं.
![NCR Housing Rate: आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा सपनों का घर, ग्रेटर नोएडा में भी प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल houses in greater noida west become costlier due to heavy domestic and NRI demand NCR Housing Rate: आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा सपनों का घर, ग्रेटर नोएडा में भी प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/b6ff25cde390a16c2a6a2cb846fe09441701313847599885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Home in NCR: दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदना आसान नहीं रह गया है. कई कारणों से घरों की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं. एनसीआर में सस्ते घर के लिए एक उम्मीद की तरह आए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रेट अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. यहां पिछले एक साल में घरों की कीमत 21 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ चुकी है. साथ ही किरायेदारों के लिए भी मुसीबत बढ़ी है. किराया भी 13 फीसदी से ज्यादा उछाल मार चुका है.
बड़े घरों की डिमांड भी बढ़ी
मैजिकब्रिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों में 1250 स्क्वायर फुट से ज्यादा बड़े घरों को खरीदने की रुचि बढ़ी है. कुल मांग का 54.5 फीसदी हिस्सा इसी केटेगरी से आ रहा है. ज्यादातर लोगों ने 5000 से 7500 रुपये प्रति स्क्वायर फुट तक कीमत वाली प्रॉपर्टी की डिमांड की है. यह मांग ना सिर्फ घरेलू बल्कि एनआरआई कस्टमर से भी आई है. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मुंबई के लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रॉपर्टी खरीदने के सबसे ज्यादा उत्सुक हैं. इसके चलते घरों के रेट 21.6 फीसदी तक उछल गए हैं. इसमें सालाना आधार पर 13.15 फीसदी का उछाल आया है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेजी से मिलते हैं घर
इस रिपोर्ट से ये भी पता चल रहा है कि अब लोग छोटे घरों की बजाए बड़े घरों की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं. इन घरों की मांग और बिक्री दोनों में इजाफा हुआ है. ग्रेटर नोएडा के दूसरे इलाकों की तुलना में वेस्ट में लोगों को घर मिलने की दर भी 8.62 फीसदी बढ़ी है. यही वजह है कि यहां घर लेने में लोगों की दिलचस्पी में भी इजाफा हुआ है.
एनआरआई भी दिखा रहे रुचि
अमरीका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और यूएई में जाकर बस चुके एनआरआई भी ग्रेटर नॉएडा वेस्ट को अपना घर बना लेना चाहते हैं. यहां विदेशों से आ रही डिमांड में इनका हिस्सा लगभग 85 फीसदी है. एनसीआर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट का रुतबा बढ़ा है. यहां घरों की कीमत भी दायरे में रखने की पूरी कोशिश की जा रही है, जिसके चलते लोगों में इस इलाके के प्रति रुझान बढ़ा है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
Acid Sale: एसिड खरीदने के लिए दिखानी पड़ेगी फोटो आईडी, ई-कॉमर्स कंपनियों पर सरकार ने की सख्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)