Housing Demand Rises In 2022: कोरोना महामारी के खत्म होते ही बढ़ी घरों की डिमांड, जनवरी - मार्च 2022 के बीच 7% बढ़ी सेल्स
Housing Demand Rises In 2022: जनवरी से मार्च 2022 के बीच 70,623 घरों की सेल्स हुई है जबकि 2021 की पहली तिमाही जनवरी से मार्च 2021 में 66,176 यूनिट्स की सेल्स हुई थी.
Housing Demand Rises: रियल सेक्टर के लिए 2022 की पहली तिमाही शानदार रहा है. जनवरी से मार्च 2022 तक देश में 70,623 घरों के नए यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि कोरोना महामारी के आने के बाद किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा है.
जनवरी - मार्च के बीच 7 फीसदी ज्यादा सेल्स
प्रॉपटाइगर डॉट कॉम (PropTiger.com) के मुताबिक जनवरी से मार्च 2022 के बीच 70,623 घरों की सेल्स हुई है जबकि 2021 की पहली तिमाही जनवरी से मार्च 2021 में 66,176 यूनिट्स की सेल्स हुई थी. यानि 2022 की पहली तिमाही में 7 फीसदी ज्यादा सेल्स देखने को मिला है. जबकि कोरोना के दूसरे लहर के दौरान अप्रैल से जून 2021 के बीच 15,968 घरों की सेल्स हुई थी.
नए घरों की लॉन्चिंग बढ़ी
नए हाउसिंग प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के मामले में भी 2022 की पहली तिमाही शानदार रहा है. इस दौरान 79,532 यूनिट्स लॉन्च किए गए हैं जबकि 2021 की पहली तिमाही में केवल 53,037 यूनिट्स लॉन्च किए गए थे. ये तिमाही रिपोर्ट प्रमुख हाउसिंग मार्केट्स जैसे अहमदाबाद, बैंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन और दिल्ली एनसीआर के आंकड़े को मिलाकर तैयार किया है.
45 से 75 लाख वाले घरों की डिमांड ज्यादा
प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के मुताबिक सबसे ज्यादा घरों की मांग 45 से 75 लाख रुपये के प्राइस रेंज में देखी गई है. तो कीमत कम होने के चलते 79 फीसदी घरों की मांग अंडरकंस्ट्रक्शन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में है. क्योंकि रेडी टू मूव घरों की कीमत ज्यादा है. PropTiger.com के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल कहते हैं कि, भारत का हाउसिंग सेक्टर फिर से अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण क्षेत्र के तौर पर उभरा है.
मुंबई और पुणे में सबसे ज्यादा सेल्स
कुल सेल्स में मुंबई और पुणे की हिस्सेदारी 60 फीसदी है जो सबसे ज्यादा है. जबकि दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और चेन्नई में सेल्स में कमी आई है. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में नए गरों की यूनिट्स की सप्लाई में 246 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. वहीं दिल्ली एनसीआर, चेन्नई हैदराबाद और अहमदाबाद में नए लॉन्च में गिरावट आई है.
9 फीसदी बढ़े घरों के दाम
2022 की पहली तिमाही में घरों की कीमतों में उछाल भी देखने को मिला है. खासतौर से बिल्डिंग मटेरियल के दामों में उछाल के चलते कीमतों में तेजी आई है. चेन्नई में बीते एक साल में सबसे ज्यादा 9 फीसदी घरों की कीमतें में उछाल आई है तो पुणे अहमदाबाद में औसतन 8 फीसदी कीमतें बढ़ी है.
ये भी पढ़ें
GAIL Share Buyback: ये सरकारी गैस कंपनी शॉर्ट टर्म में दे रहा 24 फीसदी कमाई का मौका, जानें कैसे