Housing Loan in FY 2022-23: भले ही साल 2022 में होम लोन लेना महंगा (Home Loan Hike)  हो गया है मगर इसका असर घर खरीदने वालों पर नहीं दिख रहा है. आरबीआई की रिपोर्ट (RBI Report on Home Loan) में यह खुलासा हुआ है कि होम लोन लेने वालों की संख्या में साल दर साल 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है और 31  मार्च तक होम लोन बकाया राशि बढ़कर 19.36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.


साल दर साल होम लोन में हुआ इतना इजाफा


मार्च 2022 में बकाया होम लोन राशि 16.84 लाख रुपये थी, वहीं मार्च 2021 में होम लोन की बकाया राशि 14.92 लाख करोड़ रुपये की थी. ऐसे में मार्च 2022 की तुलना में इस साल ज्यादा लोगों ने होम लोन लिया है. यह आकड़ों चौकाने इसलिए है क्योंकि पिछले साल देश में महंगाई के कारण रिजर्व बैंक (RBI Repo Rate Hike) ने लगातार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. ऐसे में रेपो रेट कुल 2.50 फीसदी तक बढ़ चुका है. रेपो रेट में बढ़ोतरी की सीधा असर बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ता है और मंथली ईएमआई (EMI Costly) के लिए पहले से बहुत ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ती है.


पर्सनल लोन में भी हुआ इजाफा


आरबीआई की रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि इस साल पर्सनल लोन लेने (Personal Loan) वालों की भी संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 2023 में कुल रजिस्टर्ड पर्सनल लोन की वृद्धि दर 20.6 फीसदी की  है. वहीं पिछले साल यह आंकड़ा केवल 12.60 फीसदी का था. वहीं इंडस्ट्री लोन की बात करें तो इसमें साल दर साल 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं पिछले साल यह वृद्धि दर 7.5 फीसदी की थी. ऐसे में इस साल बिजनेस लोन की वृद्धि दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.


बड़े उद्योगों को इस बार 3 फीसदी ज्यादा लोन दिया गया है. वहीं पिछले साल यह केवल 2 फीसदी था. वहीं पिछले साल मध्यम उद्योग को 54.4 फीसदी ज्यादा लोन बांटा गया था जो इस साल गिरकर 19.6 फीसदी पर पहुंच गया. वहीं सूक्ष्म और लघु उद्योगों को दिए गए लोन की वृद्धि दर 12.3 फीसदी रहा है. यह पिछले साल 23 फीसदी था.


ये भी पढ़ें-


Stock Market: सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग और प्रमोटर को 7 साल के लिए किया बैन, 21 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना