Property Sale: देश के इन 8 शहरों में 45 फीसदी ज्यादा बिके घर, प्री-कोविड लेवल पर पहुंची हाउसिंग बिक्री
Housing Property Sale: प्रॉपर्टी के दामों में इजाफा और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद देश के आठ प्रमुख शहरों में घरों की मांग मजबूत बनी हुई है, जुलाई से सितंबर के दौरान घरों की बिक्री 45 फीसदी बढ़ी.
Housing Sale Increased: देश के 8 प्रमुख मेट्रो शहरों से घरों की बिक्री को लेकर ऐसी खबर आई है जो खुश कर सकती है. मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और बंग्लुरू में घरों की बिक्री में उछाल देखा गया है जो ये दिखाती है कि प्रॉपर्टी बाजार में प्री-कोविड लेवल का माहौल लौट आया है. इसका अर्थ है कि लोगों में प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर जो शंकाएं थीं वो कम हो रही हैं.
जुलाई से सितंबर के दौरान 45 फीसदी बढ़ी घरों की बिक्री- रिपोर्ट
प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोतरी और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद देश के आठ प्रमुख शहरों में घरों की मांग मजबूत बनी हुई है. एक जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान इन शहरों में घरों बिक्री सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 83,220 यूनिट रही है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. पिछले वर्ष की समान तिमाही में 55,910 यूनिट्स बिकी थीं.
देश के आठ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में घरों बिक्री 49 फीसदी बढ़ी-रिपोर्ट
आवासीय ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही रिपोर्ट में बताया कि मौजूदा घरों बिक्री 2019 की समान तिमाही यानी महामारी से पहले के स्तर के पार चली गई है. प्रॉपटाइगर डॉट कॉम, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी विकास वधावन ने कहा, "रियल एस्टेट उद्योग महामारी और उसके कारण आए व्यवधानों से उबर रहा है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद घरों की मांग में कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि लोग अपना घर लेना चाहते हैं और मांग में बढ़ोतरी की वजह यही है."
मुंबई में दोगुनी हुई घरों की बिक्री
आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में मुंबई में घरों बिक्री 28,800 यूनिट रही है जो पिछले वर्ष की समान अवधि की 14,160 यूनिट से दोगुना से भी अधिक है.
पुणे में 55 फीसदी बढ़ी घरों की बिक्री
पुणे में बिक्री 55 फीसदी बढ़कर 15,700 यूनिट हो गई, पिछले वर्ष यह 10,130 यूनिट थी. दिल्ली-एनसीआर में यह 22 फीसदी बढ़कर 5,430 यूनिट रही जो पिछले वर्ष 4,460 यूनिट थी.
अहमदाबाद, बंग्लुरू, हैदराबाद में जमकर बिके घर
अहमदाबाद में घरों बिक्री पिछले वर्ष जुलाई-अगस्त की 5,480 यूनिट की तुलना में इस वर्ष 44 फीसदी बढ़कर 7,880 यूनिट हो गई. बेंगलुरु में यह 20 फीसदी बढ़कर 7,890 यूनिट रही जो पिछले वर्ष 6,550 यूनिट थी. हैदराबाद में घरों बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 10,570 यूनिट रही जो पिछले वर्ष 7,810 यूनिट थी.
चेन्नई और कोलकाता में घटी घरों की बिक्री
आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई और कोलकाता में घरों बिक्री पांच-पांच फीसदी घट गई. चेन्नई में यह पिछले वर्ष की 4,670 यूनिट की तुलना में इस वर्ष घटकर 4,420 यूनिट रह गई. कोलकाता में पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर के बीच 2,650 यूनिट्स बिकी थीं जो इस वर्ष घटकर 2,530 यूनिट रह गई. हालांकि प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और हाउसिंग डॉट कॉम में शोध प्रमुख अंकिता सूद ने कहा कि आवासीय रियल्टी के लिए आगामी तिमाहियों के रुझान पॉजिटिव बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें