नई दिल्ली: एक रिसर्च के मुताबिक जनवरी मार्च के पिछले तीन महीनों में आठ बड़े मेट्रो सिटी में मकानों की बिक्री आंशिक रूप से एक फीसदी घटकर 28,131 रही और इन मेट्रो सिटी में मांग नोटबंदी के प्रभाव से धीरे धीरे उभर रही है.
रियल एस्टेट के आंकड़े बताते है कि अक्तूबर-दिसंबर के दौरान मेट्रो सिटी नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, कोलकाता,हैदराबाद, बंगलेरु, पुणे और चेन्नई ,472 मकानों की बिक्री हुई.
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 की पहले तीन महीने में नये मकानों की शुरुआत पिछले तीन महीनों के 28,428 की मुकाबले में 19.46 फीसदी घटकर 22,897 रह गई. जो मकान नहीं बिक पाये उनकी संख्या 4,87,043 से 3.12 फीसदी घटकर 4,71,855 रह गयी.
डेवलपरों ने नए मकानों को बनाने की जगह जो मकान पहले से ही बने बनाए थे उन मकानों की बिक्री पर ज्यादा ध्यान दिया।
प्रॉपर्टी रिसर्च फर्म प्रोपइक्विटी के अनुसार ‘‘ पहले तीन महीनों में परियोजनाओं की मांग और नये लांच में गिरावट की रफ्तार घट गयी और साथ ही साथ नोटबंदी का असर उम्मीदों से कहीं ज्यादा तेजी से रीयल एस्टेट में कम पड़ा.