(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानें- कैसे पैसों की समस्या को दूर करता है क्रेडिट कार्ड, मिलती है EMI और कैशबैक की सुविधा
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं जिसमें आसान किस्तों में ईएमआई का बनना, साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर भी सुधरता है. इसकी वजह से उन्हें भविष्य में किसी तरह के लोन लेने में सुविधा होती है.
आजकल के दौर में आर्थिक समस्याओं का सामना करना एक सामान्य बात हो गई है. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप और बीते दिनों लागू की किए गए लॉकडाउन के कारण लोगों को पैसे की खास जरूरत देखने को मिली थी. ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपकी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकता है.
ग्राहक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से कई तरह का लाभ उठा सकते हैं, मसलन यदि उन्हें किसी तरह की शॉपिंग करनी है या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसी तरह का ऑफर अवेल करना हो. क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं इसके बारे में हम तफ्सील से बात करने जा रहे हैं.
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं जिसमें आसान किस्तों में ईएमआई का बनना, साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर भी सुधरता है. इसकी वजह से उन्हें भविष्य में किसी तरह के लोन लेने में सुविधा होती है.
अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड आपकी काफी मदद कर सकता है. इसके अलावा यदि आपके पास पर्याप्त पैसे ना हों तो बिना किसी लोन प्रोसेस किए हुए आप आसान किस्तों में क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने पैसे का भुगतान कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक की कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, इसके अलावा कई ई-कॉमर्स वेबसाइट ग्राहकों को शानदार कैशबैक की सुविधाएं प्रदान करते हैं. ऐसा देखा गया है कि कई ई-कॉमर्स वेबसाइट की खरीदारी ऊपर 10 से 30 फ़ीसदी तक का कैशबैक मिलता है. त्योहार के मौके पर कई ई-कॉमर्स वेबसाइट अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न प्रकार के कैशबैक जैसे अवसर मुहैया कराते हैं.
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आसान किस्तों में नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाएं मिलती हैं. मसलन यदि आपको एक लैपटॉप खरीदना हो तो आप आसान किस्तों में 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने या 12 महीने या उससे भी ज्यादा वक्त के लिए एक आसान किश्त बना सकते.
आज के दौर में प्लास्टिक करेंसी यानी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी सुरक्षित माना जाता है. यदि किसी कारणवश क्रेडिट कार्ड गुम हो, या किसी ने उसे चुरा लिया हो तो बैंक में कॉल करके अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं. किसी तरह की अवैध लेनदेन की भी शिकायत आप बैंक में कर सकते हैं.
सुरक्षा की दृष्टि से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी सहज और विश्वास पूर्ण हो गया है क्योंकि जब तक बैंक द्वारा भेजा गया ओटीपी दर्ज नहीं की जाती है, तब तक किसी प्रकार का लेनदेन आपके क्रेडिट कार्ड से नहीं होता. गुम हो जाने या फिर चुरा लिए जाने की परिस्थिति में भी जब तक आपका ओटीपी ऐसी अवस्था में उजागर नहीं होता तब तक आपके कार्ड से किसी प्रकार का लेन-देन नहीं किया जा सकता.
क्रेडिट स्कोर की बात करें तो क्रेडिट कार्ड के लगातार इस्तेमाल से आपका क्रेडिट स्कोर काफी हद तक सुधर जाता है, इन क्रेडिट स्कोर के बिनाह पर कोई भी बैंक आपको बिना किसी शर्त या किसी तरह की कागजात की डिमांड किए बिना लोन मुहैया करा सकते हैं.