Elon Musk Funding Plan To Buy Twitter: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का फैसला किया है. एलम मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनके पास 257 अरब डॉलर की संपत्ति है. पर आप क्या जानते हैं  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास नगद केवल 3 बिलियन डॉलर मौजूद है ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क कहां से पैसे लायेंगे? 


कहां से एलन मस्क डील पूरा करने के लिए लायेंगे पैसे
आपको बता दें एलन मस्क इस डील को पूरा करने के लिए 13 बिलियन डॉलर बैंक से फाइनैंसिंग के जरिए जुटाने जा रहे हैं तो 12.5 अरब डॉलर अपनी कंपनी टेस्ला के कुछ शेयर को गिरबी रखकर जुटायेंगे. पर बड़ा सवाल उठता है कि 21 अरब डॉलर इक्विटी पोर्शन के ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए वे कहां से रकम जुटायेंगे? 


जोड़ सकते हैं निवेशक 
एक संभावना इस बात की है कि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के लिए कुछ निवशकों को साथ जोड़ सकते हैं. उन्होंने खुद इस बात के संकेत दिए हैं. अगर निवेशक नहीं मिले तो एलन मस्क टेस्ला में अपनी कुछ हिस्सेदारी को बेच भी सकते हैं. 


क्रिप्टो में मस्क ने किया हुआ है निवेश 
एलन मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी में भी निवेश किया हुआ है. मस्क ने खुद बताया है कि उन्होंने बिटकॉइनस एथर, डोजीकॉइन में निवेश किया हुआ है. मार्च 2020 के बाद से बिटकॉइन में 720 फीसदी तो एथर में 2600 फीसदी की तेजी आ चुकी है और जब से एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने की खबर आई है तब से डोजीकॉइन में 30 फीसदी की उछाल आ चुकी है. तो ऐसे में माना जा रहा है कि एलन मस्क इस डील को पूरा करने क्रिप्टोकरेंसी का भी सहारा  ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Adani Wilmar: गौतम अडानी की इस कंपनी ने 77 दिनों में दिया निवेशकों को 250% का रिटर्न, मार्केट वैल्यू पहुंचा एक लाख करोड़ रुपये के पार


एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा ट्विटर, जानिये कौन सी भारतीय कंपनियों का मार्केट वैल्यू है 44 अरब डॉलर के करीब