अक्टूबर का महीना त्योहारों का महीना होता है. इस महीने में दफ्तरों, बैंकों में काफी छुट्टियां पड़ती है. त्योहारों का महीना होने की वजह से भी अक्टूबर में पैसों की आवश्यकता ज्यादा रहती है ऐसे में अगर आप बैंक का कोई काम निपटना चाहते हैं तो जान लें कि अक्टूबर में बहुत छुट्टियां पड़ने वाली हैं.


हम आपको बता रहे हैं कि कितने दिन इस महीने में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि लोगों की सुविधा के लिए एटीएम में पर्याप्त नकदी की व्यवस्था रहेगी और ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग भी चलती रहेगी, जिससे लोगों को काफी कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा.


बात अगर छुट्टियों की करें आरबीआई की वेबसाइट में छुट्टियों की निम्न सूची दी गई है.


2 अक्टूबर, शुक्रवार- महात्मा गांधी जयंती


17 अक्टूबर, शनिवार- कटि बिहु / मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही


23 अक्टूबर, शुक्रवार - दुर्गा पूजा / महासप्तमी


24 अक्टूबर, शनिवार- महाअष्टमी/महानवमी


26 अक्टूबर, सोमवार- दुर्गा पूजा (विजयादशमी) / अभिगमन दिवस


27 अक्टूबर, मंगलवार – दुर्गा पूजा


28 अक्टूबर, बुधवार – दुर्गा पूजा


29 अक्टूबर, गुरुवार - दुर्गा पूजा मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद जयंती)


30 अक्टूबर, शुक्रवार- बारावफात (ईद-ए-मिलाद)


31 अक्टूबर, शनिवार - महर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती/ / कुमार पूर्णिमा



यहां यह भी याद रखें कि सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.



यहां यह बताना जरूरी है कि बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं. जिन राज्यों में स्थानीय छुट्टियां हैं, उनको छोड़कर अन्य राज्यों में बैंकिंग कामकाज सामान्य तरीके से होगा.


यह भी पढ़ें:


बिहार चुनाव: कांग्रेस ने घोषणापत्र को बताया बदलाव पत्र, कहा- 18 महीने में खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे