कोरोना संक्रमण के इस दौर में नौकरियों की कमी, वेतन कटौती और छंटनी ने हर वर्ग का बजट बिगाड़ दिया है. हर उम्र के कर्मचारी और पेशेवर इसकी चपेट में आए हैं. फिर मिलेनियल्स यानी 19-20 साल से लेकर 24-25 साल के युवा कैसे बचे रह सकते हैं. इन युवाओं का भी एक बड़ा वर्ग दिक्कतों से जूझ रहा है. ऐसे में उनके लिए बचत के उपायों को अपनाने और अपने फाइनेंस को दुरुस्त करने की कोशिश करनी चाहिए. आइए देखते हैं कैसे वे ये सब कर सकते हैं


हो सके तो किराया देने से बचें


अगर शहर में किराये रह रहे हैं और वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन है तो अपने पैरेंट्स के घर शिफ्ट कर सकते हैं. आप अपने मकान मालिक से बात कर कमरा खाली कर सकते हैं या लीज एग्रीमेंट में बदलाव कर पैरेंट्स के यहां जा सकते हैं. इससे आपका किराया बच जाएगा


लोन की किस्तों को एडजस्ट करें


लोन मोरेटोरियम का फायदा उठाएं. या फिर अपने बैंक या कर्ज देने वाली संस्था से बात कर री-स्ट्रक्चरिंग का ऑप्शन लें. अगर कुछ पैसा जमा है तो एकमुश्त चुका कर ईएमआई के बोझ को हल्का करें. या फिर थोड़ा-बहुत लोन बचा है तो इसे चुका दें. आगे के लिए इसे कैरी न करें


इमरजेंसी फंड बनाएं


इस वक्त कम से कम छह महीने का पैसा एक तरफ बचा कर रखें. अगर आपने इमरजेंसी फंड नहीं बनाया है तो इसे बिल्कुल भी न टालें. इकनॉमी की स्थिति और खराब हो सकती है इसलिए इमरजेंसी फंड की गंभीरता को समझें और इस विकल्प का इस्तेमाल करें.


कोई नया स्किल डेवलप करें


आर्थिक संकट के दौर में कोई नया स्किल डेवलप करना शुरू करें. यह नया स्किल आपके काफी काम आएगा. ऑनलाइन सर्च करें और कोई नया कोर्स चुनें. इससे आपकी कमाई की क्षमता भी बढ़ेगी.


भारत में ज्यादा स्टोर खोलने के लिए 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी दिग्गज फर्नीचर कंपनी IKEA


ग्रामीण इलाकों में बढ़ी मांग, FMCG कंपनियों ने खपत और बढ़ाने के किए उपाय