Cash Rules for Income Tax: आप अपने घर में कितना रख सकते हैं कैश, देखें क्या है नियम
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के नियमों के अनुसार, आप अपने घर में कितना भी कैश रखते हैं. लोगों के घरों से करोड़ों रुपयों के हिसाब से कैश बरामद हो रहा है.
Rules of Cash in Home : इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के नियमों के अनुसार, आप अपने घर में कितना कैश रख सकते हैं? क्योकि आये दिन अधिकारियो के पास करोड़ों रुपयों के हिसाब से कैश बरामद हो रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि आम आदमी अपने घर में कितना कैश में रखें, जिससे उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो? ऐसे सवालो के जवाब के लिए ये खबर आपके लिए काफी जरूरी साबित होगी.
बताना होगा सोर्स
यदि उसे जांच एजेंसी पकड़ ले तो आपको उसका सोर्स आपको बताना होगा. यदि आपने उस पैसे को सही तरीके से कमाया है तो उसके लिए पूरे डॉक्यूमेंट्स हैं या इनकम टैक्स रिटर्न भरा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आप सोर्स नहीं बता पाए तो ईडी (ED), सीबीआई (CBI) जैसी बड़ी जांच एजेंसियों आप पर कार्रवाई करती है.
ऐसे समझे क्या है नियम
- CBDT के मुताबिक, घर में रखे पैसे का सोर्स आप नहीं बता पाने पर 137 फीसदी तक जुर्माना भरना पड़ सकता है.
- एक वित्तीय वर्ष में कैश में 20 लाख रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन (Transaction) करने पर जुर्माना लग सकता है.
- एक बार में 50,000 रुपए से ज्यादा कैश जमा करने या निकालने पर PAN नंबर देना जरूरी है.
- कोई व्यक्ति 1 साल में 20 लाख रुपये नकद जमा करता है तो उसे पैन (PAN) और आधार (Aadhaar) की जानकारी देनी होगी.
- PAN and Aadhaar की जानकारी न देने पर 20 लाख रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है.
- 2 लाख रुपये से ज्यादा Cash में खरीदारी नहीं कर सकते है.
- 2 लाख रुपये से ज्यादा की खरीदारी Cash कैश में करने पर पैन और आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी.
- 30 लाख रुपये से ज्यादा की नकद प्रॉपर्टी की खरीद-बेच पर व्यक्ति जांच एजेंसी के रडार पर आ सकता है.
- Credit-Debit Card कार्ड के भुगतान के दौरान अगर कोई शख्स एक लाख रुपये से ज्यादा की राशि एक बार में भुगतान करता है तो जांच हो सकती है.
- अपने रिश्तेदारों से 2 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी एक दिन में नहीं ली जा सकती. इसे बैंक के माध्यम से करना होगा.
- कैश Cash में चंदा देने की लिमिट 2 हजार रुपये तय कर दी गई है.
- कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से 20 हजार से ज्यादा का लोन नकदी में नहीं ले सकता है.
- बैंक से 2 करोड़ रुपये से अधिक कैश Cash निकालने पर TDS लगेगा.
ये भी पढ़ें:
PM Kisan Samman Yojana : कुछ किसानों को 2 की जगह मिलेंगे 4 हजार रुपये, ऐसे पता करें अपनी क़िस्त