Home Loan Amount: सैलरी या इनकम से ज्यादा लोन लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. अगर आप होम लोन पर लेने जा रहे हैं पर ये गणना नहीं कर पा रहे हैं कि आपको अपने इनकम पर कितना लोन लेना चाहिए तो आइए जानते हैं. यहां सरल तरीके से समझाया गया है कि आप कितना लोन ले सकते हैं.
होम लोन के लिए इनकम मुख्य फैक्टर
आपको कितना लोन मिलेगा यह आपकी सैलरी या इनकम पर ही डिपेंड होता है. जितना ज्यादा इनकम होगी, उतना ही आपको होम लोन का अमाउंट मिलेगा. बैंकों की ओर से दिए जाने वाले लोन अमाउंट की तुलना भी करके मैक्सिमम लोन अमाउंट ले सकते हैं.
कितनी सैलरी पर कितना मिलेगा लोन
एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं और वह भी ऐसे समय में जब 6वीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी हुई है तो आपको उतना ही लोन लेना चाहिए, जितनी आपको जरूरत हो. चाहे सैलरी आपकी कितनी भी ज्यादा क्यों नहीं हो? सैलरी कर्मचारियों की 10 लाख अमाउंट पर 60 लाख तक मैक्सिमम होम लोन मिल सकता है. वहीं सेल्फ कर्मचारियों के लिए 15 लाख रुपये के लिए आप 45 लाख होम लोन ले सकते हैं.
होम लोन के लिए उम्र का भी मुख्य रोल
होम लोन लेते वक्त उम्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कम उम्र में कमाई के साथ लोन लेते हैं तो बैंकों को आपपर ज्यादा विश्वास होता है और जल्द ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है, लेकिन होम लोन ज्यादा उम्र में लिया जाता है तो लोन अमाउंट में कमी के साथ ही कम टेन्योर के लिए दिया जाता है.
35 साल की उम्र में टेन्योर 30 साल के लिए हो सकता है
40 साल की उम्र में 25-30 साल का टेन्योर हो सकता है
45 साल की आयु में 20-25 साल का टेन्योर हो सकता है
50 साल की आयु में 15 से 20 साल का टेन्योर हो सकता है
ये भी पढ़ें
Adani Fund Raise: फंड जुटाने पर सवालिया निशान? अडानी की कंपनी ने टाली बोर्ड की अहम बैठक