इस वक़्त हर शख्स के लिए बैंक अकाउंट रखना जरूरी हो गया है. सरकार भी जन धन योजना के तहत लोगों को बैंक खाते खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. लेकिन बड़े शहरों में बड़ी संख्या में लोग  निजी बैंक आईसीआईसीआई के ग्राहक हैं.


ऐसे में जानिए- जानें, ICICI में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कितना है चार्ज, कितनी बार ATM से कैश निकासी है फ्री बचत खातों के लिए मिनिमम बैलेंस


सबसे पहले ICICI में आम बचत खाता खोलवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी जरूरी है.


ICICI बैंक में बचत खाता को मेनटेन करने की 4 कैटगरी बनाई गई है. मेट्रो, सेमी अर्बन, रूरल और ग्रामीण.


मेट्रो के लिए 10,000 रुपये, सेमी अर्बन के लिए 5,000, रुरल के लिए 2,000 और ग्रामीण के लिए 1000 रुपये शर्त हैं.


अगर मिनिमम बैलेंस कम होने पर चार्ज


अगर आप तीन महीने में मिनिमम अवैरेज बैलेंस पूरा नहीं कर पाते हैं तो मेट्रो, अर्बन और सेमी अर्बन और रुरल के खाता धारकों को  100 और मिनिमम अवैरेज बैलेंस पर 5 फीसदी की दर चार्ज देना होगा.


लेकिन ग्रामीण खाता धारकों को 100 रुपये की छूट है. उन्हें मिनिमम अवैरेज बैलेंस का सिर्फ 5 फीसदी चार्ज देना होगा.


ATM से पैसा निकालने का चार्ज


आईसीआईसीआई के एटीएम से 5 बार फ्री निकासी की छूट देता है. जबकि दूसरे बैंकों के एटीएम से सिर्फ 4 बार फ्री निकासी की छूट है. उसके बाद हर निकासी पर 20 रुपये लगेंगे.