इस आसान तरीके से घर बैठे जोड़ सकते हैं राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम
आप घर बैठे राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज करा सकते हैं.
राशन कार्ड गरीब परिवारों के लिए बेहद अहम डॉक्यूमेंट है. राशन कार्ड कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए काम में आता है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में वन नेशन, वन राशन कार्ड की घोषणा की. यह लागू हो जाने के बाद एक राशन कार्ड से देश में किसी भी जगह पर राशन लिया जा सकेगा. तो ऐसे में राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना बेहद अहम बन गया है. आप घर बैठे राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज करा सकते हैं.
घर में शादी के बाद आई बहु का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए आपको इसके लिए महिला का आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, पति के राशन कार्ड की फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों की आवश्यकता होगी. पहले माता-पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र की भी जरूरत होगी.
नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी यदि आप किसी बच्चे का नाम जुडवाना है तो आपको घर के मुखिया का राशन कार्ड फोटोकॉपी लगेगी. साथ ही ओरिजिनल की भी आवश्यता होगी. इसके साथ बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड की जरूरत होगी.
ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए ऐसे जुड़वाएं राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक साइट पर जाएं. लॉगइन आईडी क्रिएट करनी होगी. होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े का ऑप्शन आपको दिखाई देगा. लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद न्यू फॉर्म ओपन होगा. यहां अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें. भरने के बाद एक बार ध्यान से दोबारा उसे चेक करें. फॉर्म के साथ आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी और फॉर्म जमा करें. फॉर्म सबमिट करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसके द्वारा आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को भी ट्रैक कर सकते है. आपके फॉर्म और दस्तावेज की अधिकारी जांच करेंगे. अगर सब सही रहा तो पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
मोबाइल इंश्योरेंस लेना इसलिए है जरूरी, फोन चोरी या डैमेज होने पर भी मिलता है कवर
रिटायरमेंट के बाद चाहते हैं सुरक्षित जीवन, तो इस सरकारी योजना में करें निवेश, मिलेंगी ये सुविधाएं