Sukanya Samriddhi Yojana Scheme: माता-पिता बच्चों को अपनी क्षमता के हिसाब से हर वो चीज दिलाना चाहते हैं, जिनके वे हकदार हैं. लेकिन महंगाई के इस दौर में उनकी ये ख्वाहिश कई बार पूरी नहीं हो पाती है. आज के समय में स्कूल की फीस से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई महंगी होती जा रही है. ऐसे में बच्चों के सुनहरे भविष्य का ख्याल रखते हुए पहले से ही सोच-समझकर निवेश करने की आवश्यकता है.
सुकन्या समृद्धि में 15 साल तक पैसा होता है जमा
सरकार बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए साल 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत की. यह एक विशेष जमा योजना है, जिसका मकसद बच्चियों की पढ़ाई और शादी के लिए आर्थिक रूप से उनके माता-पिता की सहायता करना है. मैच्यूरिटी के समय इसकी मूल राशि और इस पर मिलने वाला इंटरेस्ट दोनों टैक्स फ्री है.
योजना का लाभ उठाने के लिए डाकघर या HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में आवेदन कर सकते हैं. 10 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के लिए माता-पिता इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
इसमें निवेश करने के लिए सालाना न्यूनतम राशि 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये हैं. इसमें 15 साल तक पैसा जमा किया जा सकता है. हालांकि, लॉक-इन पीरियड 21 साल है. यानी कि जमा राशि 21 साल बाद मैच्योर होगी. अगर खाताधारक (बच्ची) की शादी मैच्योरिटी पीरियड से पहले ही हो जाती है, तो इस स्थिति में अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.
डिफॉल्ट अकाउंट को ऐसे करें एक्टिव
योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इसमें एक ही बच्ची के नाम पर एक खाता और एक ही परिवार की दो अलग-अलग बच्चियों के लिए दो खाता खोल सकते हैं. हालांकि, जुड़वां या तीन लड़कियों के मामले में दो से अधिक खाता खोल सकते हैं.
अगर कोई साल में न्यूनतम 250 रुपये भी खाते में नहीं जमा करा पाता है, तो अकाउंट को डिफॉल्ट माना जाएगा. इसे फिर से एक्टिव करने के लिए खाता खोलने के 15 साल के भीतर 250 रुपये व जितने भी समय तक आप सालाना पैसा नहीं भर पाए हैं उसके लिए अतिरिक्त 50-50 रुपये देने होंगे.
जमा राशि पर मिलेगा भारी रिटर्न
इस पर ब्याज दर किसी भी फिक्स्ड डिपोजिट के मुकाबले सबसे अधिक है. इस साल अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में योजना के तहत 8.2 फीसदी तक रिटर्न दिया गया है. अगर आप इस स्कीम में 15 साल तक हर महीने 3,000 रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 1,43,642 रुपये मिलेंगे. इसका मतलब है कि 15 साल में 45,000 तक के कुल निवेश से 98,642 का रिटर्न मिलेगा.
PF Amount Withdrawal: इमरजेंसी में कैसे निकालें प्रॉविडेंट फंड का पैसा, पढ़ें A टू Z पूरी जानकारी