How to Block Pan Card: हर नागरिक की पहचान के लिए सरकार ने कुछ डॉक्यूमेंट्स निर्धारित कर रखे हैं. उन्हीं में से एक है पैन कार्ड. आजकल के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. आधार कार्ड का प्रयोग सामान्य पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादा किया जाता है, वहीं पैन कार्ड का प्रयोग वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए किया जाता है. पैन कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल केवल वहीं लोग करते हैं जिनका बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कोई काम रहे. पैन कार्ड इनकम टैक्स के लेनदेन में भी बहुत काम आता है. बैंक खाता खुलवाने के लिए आजकल पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है. इसके बिना आप कोई भी Financial काम नहीं कर सकते हैं.
गौरतलब है कि पैन का इस्तेमाल वित्तीय मामलों के लिए होता है. इसलिए यह बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. आपके घर में किसी मृत व्यक्ति (Block PAN Card of Dead Person) का पैन रखा है तो इस कार्ड को तुरंत ब्लॉक करा दें. पैन कार्ड के गलत हाथों में लगने पर इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब जालसाज लोगों ने मृत व्यक्ति के पैन का इस्तेमाल कई जालसाजी गतिविधियों में किया है. ऐसे में व्यक्ति की मृत्यु के बाद आप उसके पैन कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मृत व्यक्ति के पैन कार्ड को ब्लॉक (Process of Blocking PAN Card of Dead Person) करने की प्रक्रिया के बारे में-
पैन कार्ड को ब्लॉक करने का प्रोसेस-
-आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके पैन कार्ड का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती.
-गलत हाथों में पैन कार्ड लगने पर इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है.
-पैन कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) ने विशेष व्यवस्था कर रखी है.
-इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाना होगा.
-यहां आपको पैन कार्ड ब्लॉक (PAN Card Block) करने का ऑप्शन दिखेगा.
-इस ऑप्शन को चुनें.
-ब्लॉक करने से पहले आप इससे जुड़े खाते किसी और पैन कार्ड पर ट्रांसफर (Account Transfer) कर दें.
-इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी देने के बाद पैन कार्ड ब्लॉक कर दें.