(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aadhar Card में अपडेट करना हुआ बेहद आसान, बस घर बैठे करना होगा ये काम
आप घर बैठे आधार सेवा केंद्र के लिये ऑनलाइन माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. उपयोगकर्ता UIDAI से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
आधार कार्ड (Aadhaar card) वर्तमान समय में बेहद अहम डॉक्यूमेंट बन गया है. चाहे आपको नया सिम लेना हो या फिर बैक से जुड़े कई अन्य कार्य इन सबमें आधार बेहद काम में आता है. ऐसे में अगर आपको आधार में कोई अपडेट कराना हो तो कोरोना काल में आधार सेंटर्स के चक्कर लगाना काफी परेशानी भरा हो सकता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम निर्णय लिया है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आधार में अपडेट कर सकते हैं. हालांकि कुछ सुविधाओं के लिये सेंटर पर जाना अनिवार्य है.
साथ ही आप घर बैठे आधार सेवा केंद्र के लिये ऑनलाइन माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. उपयोगकर्ता UIDAI से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. आप अपनी पसंद के निकटतम आधार सेवा केंद्र का चयन कर सकते हैं. चाहे नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करना हो या अपने मौजूदा आधार में कोई बदलाव करना हो, आपको कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है.
आधार सेवा केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें? अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए www.uidai.gov.in पर जाएं "My Aadhaar" ड्रॉप-डाउन मेनू विकल्प पर जाएं और वहां से "बुक अपॉइंटमेंट" पर क्लिक करें ड्रॉप-डाउन मेनू से शहर और स्थान का आपको चुनाव करना होगा फिर "Proceed to Book Appointment" पर क्लिक कर दें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और एक OTP आपको वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा आधार विवरण और व्यक्तिगत जानकारी जमा करें अपनी पसंद की तारीख और समय चुनें आपको बुकिंग नियुक्ति नंबर प्रदान किया जाएगा
आधार सेवा केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र के समान है एक टोकन सिस्टम है जिसमें आवेदक को पहले एक टोकन प्राप्त करने की आवश्यकता होती है.