Flight Ticket : ऐसे करें अपनी फ्लाइट की सस्ती टिकट बुक, देखे क्या करना होगा
अगर आप घूमने का प्लान बनाते हैं तो आपको फ्लाइट्स की महंगे टिकट को लेकर चिंता होगी. अब आपको इसकी चिंता बिलकुल नहीं करनी है.
Flight Ticket Price : कोविड़-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) ख़त्म होने की कगार पर है, जिसका असर टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री (Tour and Travel Industry) पर देखने को मिल रहा है. लगभग 2 साल से अपने घरो में कैद लोग अब बाहर घूमने को बेताब है. आपको बता दे कि अगर आप घूमने का प्लान बनाते है तो आपको फ्लाइट्स (Flight) की महंगे टिकट को लेकर चिंता होगी. आखिर आने जाने ओर घूमने का बजट भी बिगड़ रहा होगा. अब आपको इस बात की चिंता बिलकुल नहीं करनी है. हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे है, जिससे आपको फ्लाइट की सस्ती टिकट मिल सकेगी. ऐसे में आपको अपने प्लान बदलने की जरूरत नहीं हैं.
Delete करें Cookies
आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र (Internet Browser) से फ्लाइट टिकट देखते है, तो आपके सिस्टम में कुकीज के रूप में जानकारी सेव/स्टोर हो जाती है. इसके बाद जब भी आप दोबारा वह टिकट बुक करने जाएंगे तो आपको उसके दाम और बढ़े हुए मिलेंगे. इससे बचने के लिए आप हर ब्राउजिंग सेशन के बाद कुकीज (Cookies) डिलीट कर दें. और साथ ही आप इनकॉगनिटो मोड (Incognito Mode) में ब्राउज करें. इससे आपकी कुकीज सेव नहीं होंगी.
Timings Change कर देखे फ्लाइट
आप जिस तारीख को यात्रा करना चाहते हैं उस दिन किसी कारणवश फ्लाइट टिकट्स महंगी हो सकती है. इसलिए उसके आगे या पीछे की कोई तिथि जरूर देखें. आप देखते है कि आपको उसी दिन फ्लाइट कम किराए पर मिल रही है. अगर तय दिनांक पर आपको जाना जरूरी है, तो अलग-अलग समय वाली फ्लाइट देखें. आपको किसी अन्य टाइम पर बेहतर किराए के साथ फ्लाइट टिकट मिलेगी.
Promotional Deal जरूर देखें
आपको बता दे कि, भारतीय एयरलाइंस पूरे साल भर किसी न किसी समय पर प्रमोशनल डील (Promotional Deal) व ऑफर (Offers) देती रहती हैं. आपको उन पर नजर रखनी होगी. सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट को जरूर फॉलो करें. आप उनके यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें. इससे आपको प्रमोशनल डील व ऑफर की जानकारी मिलती रहेगी और आप सस्ती टिकटों ले सकते हैं.
Discount का इस्तेमाल
आपको बता दे कि बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर एयरलाइंस और ऑनलाइन ट्रेवल मार्केट बड़ी छूट देते रहते हैं. कई क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को इस्तेमाल कर टिकटों का किराया घटाया जा सकता है. अगर आप किसी एयरलाइन कंपनी के रिवॉर्ड प्रोग्राम का हिस्सा हैं तो अपने पॉइंट्स का इस्तेमाल कर सकते है.
Ticket Tracker का इस्तेमाल
जब भी हवाई टिकट की कीमतें औसत से नीचे आती हैं तो आप अलर्ट सेट करने के लिए ट्रैकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर कई ब्रांडों, एयरलाइनों के फ्लाइट टिकट की कीमतों के बारे में पता चल जाता है. जिससे आप सस्ते टिकट बुक कर सकते है.