PAN Card Alert: अगर आपकी भी शादी हो गई है और आपका सरनेम बदल गया है तो अब फटाफट अपने पैन कार्ड (Pan Card) में भी अपना नाम अपडेट करा लें. आज के समय में पैन कार्ड (PAN- Permanent Account Number) हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है, जिसके बिना आप कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं. तो ऐसे में इसको दुरुस्त रखना हम सभी के लिए जरूरी है. पैन कार्ड में नाम में गड़बड़ होने पर आपके कई काम रुक सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपना सरनेम चेंज करते हैं-


इस तरह चेंज कराएं सरनेम और एड्रेस-



  • आपको सबसे पहले इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करना है.

  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा.

  • यहां पर आपको सभी जरूरी जानकारी फिल करनी होगी.

  • इसको आपको ऑनलाइन सब्मिट करना होगा.

  • अब उस सेल को सेलेक्ट करें जो आपके नाम के सामने बना है और फॉर्म में अपने PAN को मेंशन करें.

  • इसके बाद में फॉर्म में अपनी दी गई जानकारी को वेरीफाई करना होगा.

  • वेरिफिकेशन के लिए आपको 'Validate' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद में आपको 'सबमिट' बटन पर क्लिक करना होगा. 


करना होता है 110 रुपये का पेमेंट
इसको सब्मिट करने के बाद आपको ऑनलाइन नेटबैंकिंग या फिर अपने डेबिट, क्रेडिट या कैश कार्ड से अपने इस रिक्वेस्ट को प्रोसीड करने के लिए भारत में अपने एड्रेस के लिए 110 रुपये और भारत के बाहर के एड्रेस के लिए 1020 रुपये का पेमेंट करें.


डाउनलोड करना होगा फॉर्म
पेमेंट हो जाने के बाद आपको पैन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके फिल करना होगा. इसके बाद में एक प्रिंटआउट के जरिये इस फॉर्म की हार्ड कॉपी निकाल लें. अब फॉर्म पर अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और उस पर साइन करें.


डॉक्युमेंट्स को करें सेल्फ अटेस्ट
आपको बता दें ऐप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स को भी सेल्फ अटेस्ट करना होगा. इसके बाद अगर आपने NSDL के लिए अप्लाई किया है, तो ऐप्लीकेशन को पोस्ट के जरिये NSDL को भेज दें.


यह भी पढ़ें: 


Gold Silver Price Today: धनतेरस के दिन महंगा हो गया सोना-चांदी, खरीदारी से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट्स


Sapphire Foods IPO: 9 से 11 नवंबर के बीच इस कंपनी में लगाएं 14,160 रुपये, सिर्फ 10 दिन में दोगुना हो सकता है पैसा!