कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेबंर्स के लिए कई नई सुविधाएं शुरू की हैं. EPF सदस्य अब EPF वेब पोर्टल के जरिए अपना मोबाइल नंबर EPFO डाटाबेस में रजिस्टर कर सकते हैं. UAN मेंबर पोर्टल के जरिए मेंबर्स अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर भी चेंज कर सकते हैं.
EPF अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने का तरीका
- EPF मेंबर पोर्टल पर जाएं https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ और अपन अकाउंट में लोगइन करें.
- मैनेज सेक्शन में कॉन्टेक्ट डिटेल पर क्लिक करें.
- चेक मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया सेक्शन खुल जाएगा.
- दो बार नया मोबाइल नंबर भरें.
- अब the 'Get Authorization Pin' पर क्लिक करें.
- आपके नए नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
- दिए गए स्पेस में सही ओटीपी को भरें और सबमिट बटन क्लिक करें.
- ईपीएफ पोर्टल में आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा.
घर बैठे ही कर सकते हैं EPF ट्रांसफर
नौकरी करने वालों के लिए पीएफ खाता बहुत अहमियत रखता है. नौकरी बदलने पर ईपीएफ खाते में जमा रकम को नए ईपीएफ खाते में ट्रांसफर करना बहुत जरूरी है.
इन स्टेप्स को फोलो करें
- EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर UAN और पासवर्ड से लॉग-इन करें.
- 'Online Services' पर जाएं और 'One Member-One EPF Account (Transfer Request)' पर क्लिक करें.
- वर्तमान रोजगार से संबंधित 'Personal Information' और 'PF Account' को वेरिफाई करें.
- 'Get Details' पर क्लिक करें, यहां आपको पिछली नौकरी के पीएफ खाते का विवरण दिखाई देगा.
- फॉर्म को अटेस्ट करने के लिए पूर्व या वर्तमान के नियोक्ता में से किसी एक को चुनें.
- UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करने के लिए 'Get OTP' पर क्लिक कीजिए. इसके बाद 'OTP' को प्रविष्ट कीजिए और 'Submit' पर क्लिक कीजिए.
- इसके बाद एक ईपीएफ अकाउंट में जमा रकम दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
इस प्रक्रिया के लिए इन तीन चीजों का होना है जरूरी
- आपका यूनिफाइड अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए.
- आपका मोबाइल नंबर भी UAN के साथ लिंक होना चाहिए. इसी मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी आएगा.
- आपके केवाईसी से जुड़े दस्तावेज अपडेटेड होने चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Life Insurance Policy Tips: लाइफ इंश्योरेंस खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, भारी भरकम प्रीमियम से मिलेगा छुटकारा