भारत में पैन कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट है. हर बड़े फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है. बैंक अकाउंट ओपन कराने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. 18 साल से ऊपर उम्र के लोग अपना पैन कार्ड जरूर बनवाते हैं. इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में पैन कार्ड के भी नकली होने का खतरा बढ़ा है. ऐसे में आप घर बैठे ही पता लगा सकते हैं कि आपका पैन कार्ड असली है या नहीं. इसके अलावा पैन कार्ड एक्टिव या है नहीं, इसे भी आप आसानी से जान सकते हैं.


ऐसे कर सकते हैं अपने PAN की पहचान-


- इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in जाए.
-होम पेज पर बायीं ओर आपको Verify Your PAN Details का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें
-नए पेज पर आपको नाम, जन्मतिथि और अपने पैन नंबर की डिटेल्स डालनी होगी
-सही जानकारी भरने के बाद पोर्टल पर मैसेज आएगा कि आपके द्वारा दी जानकारी सही है या नहीं.
-आपको यह भी पता चलेगा कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं
-इस तरह आप आसानी से पैन कार्ड की सत्यता का पता लगा सकते हैं.


घर बैठे ऐसे बनाएं नया पैन कार्ड


पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए NSDL या UTIITSL वेबसाइट पर जाएं. अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है. आईडी प्रूफ, आवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.


PAN Card बनवाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले नया पैन कार्ड बनवाने के लिए NDSL की वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद ऐप्लिकेशन टाइप पर जाएं और जहां New PAN - Indian Citizen (Form 49A) लिखा है वहां पर क्लिक करें. इसके बाद कैटिगरी ऑप्शन पर जाएं. अपनी कैटेगरी का चयन करें और इसमें Individual का चुनाव करें. मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर आदि भरें. फिर कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें. आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा.


आगे Continue with the PAN Application Form बटन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना डिजिटल ई-केवाईसी जमा करें. अब फॉर्म के अगले हिस्से में अपना पर्सनल डिटेल दर्ज करना होगा. अब फॉर्म के इस हिस्से में अपना एरिया कोड, AO टाइप और अन्य मांगी गई डिटेल दर्ज करें. अब 'प्रोसीड' पर क्लिक कर दें.


फीस का भुगतान ऐसे करें
इसके बाद आप नेट नेटबैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. इसके बाद रसीद आएगी जिसका प्रिंट लेकर उसमें अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी और इसे NSDL के पते पर भेजना होगा.


PM Kisan Samman Nidhi Scheme: किसानों को जल्द जारी होगी 2000 रुपये की नई किस्त, ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम


PF Balance Check: ऑनलाइन तरीके से PF बैलेंस जानना हुआ आसान, जानिए- कैसे मिस कॉल से मिलेगी जानकारी